छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रेत रॉयल्टी के नाम पर अधिक पैसे वसूलने के आरोप, प्रशासन बना मूकदर्शक - कटघोरा

कटघोरा विकासखंड के ग्राम पंचायत धवईपुर में रेत रॉयल्टी के नाम पर अधिक पैसे वसूलने के आरोप लगे हैं.

रेत रॉयल्टी

By

Published : Mar 27, 2019, 10:54 AM IST

Updated : Mar 27, 2019, 5:29 PM IST

कोरबा: जिले का खनिज विभाग जहां अवैध रेत उत्खनन के लिए हमेशा सुर्खियों में रहता है. वहीं जिले के कटघोरा विकासखंड के ग्राम पंचायत धवईपुर रेत रायल्टी के नाम पर अधिक पैसे वसूलने के आरोप हैं. यहां पर रेत रॉयल्टी पर्चियों में 150 रुपए लिखा रहता है, लेकिन ट्रैक्टर ड्राइवरों से 200 रुपए वसूले जाते हैं.

विडियो


अवैध वसूली के इस गोरखधंधे में नीचे से लेकर ऊपर तक के अधिकारी शामिल हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि धवईपुर के सरपंच की राजनीतिक पकड़ होने से शायद अधिकारी-कर्मचारी भी उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करते. पिछले चार पंचवर्षीय चुनाव में जीतने के बाद सरपंच के हौसले बुलंद हैं और यही वजह है कि सरपंच की मनमानी आए दिन बढ़ती ही जा रही है.

रेत घाट में कमीशनखोरी का यह मामला कई बार प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में आ चुका है, लेकिन इसके बावजूद आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

Last Updated : Mar 27, 2019, 5:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details