छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा के करतला में अवैध कोयला जब्त, एसडीएम की कार्रवाई - कोरबा एसडीएम सीमा पात्रे

कोरबा में कोल तस्करी का बड़ा खेल लंबे समय से जारी है. पुलिस, प्रशासन और कोयला तस्करों के बीच आंख मिचौली का खेल चलता रहता है. इसी बीच करतल क्षेत्र में अवैध कोल डिपो का संचालन कर कोयले के अफरा-तफरी की सूचना थी. जिसपर कोरबा की महिला एसडीएम ने आधी रात छापामार कार्रवाई करते हुए 40 टन कोयला जब्त किया.korba crime news

कोरबा के करतला में अवैध कोयला जब्त
कोरबा के करतला में अवैध कोयला जब्त

By

Published : Dec 1, 2022, 6:57 PM IST

कोरबा : कोयला तस्करी की लगातार मिल रही सूचनाओं पर प्रशासन ने कार्रवाई की है. अवैध कोयला भंडारण पर जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने बुधवार देर ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई की. राजस्व विभाग, खनिज विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई के दौरान 2 जगहों पर लगभग 40 टन कोयला जब्त किया गया. करतला में खान ढाबा के पीछे झाड़ियों में लगभग 10 टन और चांपा में विरेंद्र सिंह के आवासीय परिसर में लगभग 30 टन अवैध कोयला भंडारण पाया गया. करतला में जांच के दौरान मजदूर मौके से फरार हो गए. करतला में कोयले से भरी हुई एक गाड़ी और चार मोटरसाइकिलें भी जब्त की गई है. इसके अलावा मौका जांच में तौल कांटा बांट, कोयला खरीदी बिक्री, मजदूरों का भुगतान और पैसों के लेनदेन से संबंधित संबंधित रजिस्टर भी मिला है. इस पूरी कार्यवाई को कोरबा अनुभाग के महिला एसडीएम सीमा पात्रे ने लीड किया. Illegal coal seized in Kartla of korba

खनिज विभाग को सौंपे दस्तावेज :कार्यवाई में संयुक्त टीम को कई संदेहास्पद दस्तावेज भी मिले हैं. दस्तावेजों को जांच के लिए खनिज कार्यालय भेजा गया. गाड़ियों और इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटे को थाना करतला में सुरक्षा के लिए रखा गया है. इसी प्रकार तहसील करतला के ग्राम चांपा में विरेंद्र सिंह के आवासीय परिसर में अवैध रूप से कोयले खनिज का भंडारण पाया गया. जांच में लगभग 30 टन कोयले का भंडारण मिला. साथ ही इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटा भी पाया गया. जमीन मालिक के पास उनके परिसर में भंडारित कोयले के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं मिले. मौके पर पाए गए कोयले और तौल कांटे को संयुक्त टीम ने जब्त कर कार्रवाई की .

ये भी पढ़ें- कोरबा में नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम

कोयला तस्करी की सूचना पर की कार्रवाई :कोरबा एसडीएम सीमा पात्रे (Korba SDM Seema Patre) ने बताया कि "करतला के खान ढाबा के पीछे जमीन में और ग्राम चांपा में अवैध कोयला भंडारण होने और कोयले की अवैध खरीदी बिक्री की सूचना पर छापामार कार्रवाई की गई है. दोनों स्थान के निरीक्षण के दौरान कोयला भंडारण पाया गया. कोयला खरीदी बिक्री के भी दस्तावेज पाए गए. कोयला के वैध खरीदी बिक्री और भंडारण के कोई साक्ष्य नहीं पाए गए. जमीन मालिकों द्वारा खनिज से संबंधित कोई वैध प्रमाण भी नही प्रस्तुत किया गया. कोयले को जब्ती कर विभागीय कार्रवाई की गई है. korba crime news

ABOUT THE AUTHOR

...view details