छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा पहुंचे IG रतनलाल डांगी, जनता दरबार में सुनी लोगों की समस्याएं - कोरबा पहुंचे IG रतनलाल डांगी

बिलासपुर रेंज के आईजी रतन लाल डांगी ने आज एसपी कार्यालय (SP Office) में जनदर्शन में भाग लिया. जनता के साथ ही पुलिस कर्मियों की समस्याओं का निराकरण (solving problems) किया.

IG Ratanlal Dangi reached Korba
कोरबा पहुंचे IG रतनलाल डांगी

By

Published : Nov 23, 2021, 10:14 AM IST

Updated : Nov 24, 2021, 8:55 AM IST

कोरबा: बिलासपुर रेंज के आईजी रतनलाल डांगी मंगलवार को करवा प्रवास पर थे. आईजी ने एसपी कार्यालय में जनदर्शन का आयोजन किया. इस दौरान जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से बड़ी तादाद में लोग पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. यह सभी ऐसे लोग थे, जिनकी समस्याओं का निराकरण थाना स्तर पर नहीं हो पा रहा था. समस्याओं के निराकरण की उम्मीद लेकर लोग आईजी (IG) से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान आईजी को शिकायत भरे 84 आवेदन प्राप्त हुए. कुछ मामलों में तत्काल एफआईआर दर्ज करने के निर्देश भी दिए.

रायपुर महापौर एजाज ढेबर के भतीजे पर मारपीट का आरोप, गुंडागर्दी का वीडियो वायरल !

इस तरह की शिकायतें
संभाग स्तरीय जनदर्शन में आईजी को ज्यादातर शिकायतें आपसी विवाद से संबंधित प्राप्त हुई. इनमें आपस की मारपीट, गाली-गलौज के मामले में कार्रवाई नहीं होने की शिकायत एसपी से की गई. कुछ शिकायतें घरेलू कलह की वजह से उपजी थी. इनमें महिलाओं से संबंधित मामले थे. ऐसे कुछ मामलों को परिवार परामर्श केंद्र में भेजने के निर्देश दिए. कुछ मामले गंभीर श्रेणी के थे.

कोरबा पहुंचे IG रतनलाल डांगी

जिनमें लगातार शिकायतों के बाद भी स्थानीय पुलिस थाना से कार्रवाई नहीं की जा रही थी. ऐसे मामलों पर एसपी ने शून्य पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश रामपुर चौकी प्रभारी को दिए. आईजी ने यह भी कहा कि ज्यादातर मामले सामान्य श्रेणी के थे. आपस में मारपीट के बाद इस तरह की शिकायतें की जाती हैं. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

बसों का किराया भुगतान नहीं होने पर आत्मदाह की चेतावनी, जनचौपाल कार्यक्रम में बनी बड़ी उम्मीद

पुलिस कर्मियों के आरोपों की हो रही है जांच

पुलिस कर्मियों पर गंभीर आरोप के सवाल पर आईजी ने कहा कि मामले की जांच होगी. हाल फिलहाल में जिले के पुलिस महकमे पर कई गंभीर आरोप लगे हैं. 2 दिन पहले उरगा थाने के एसआई डहरिया पर हत्या के आरोप में फंसाने के एवज में 4 लाख रुपये की डिमांड के आरोप लगे थे. इसके पहले ट्रैफिक डीएसपी शिव चरण सिंह परिहार पर ट्रक मालिकों से 500-500 रुपये वसूली के आरोप लगे थे. कुसमुंडा थाने में भी एक आरक्षक पर उगाही के आरोप लगे थे. इस तरह के लगातार मामलों के सवाल पर आईजी ने कहा कि कई बार शिकायतें किस प्रयोजन से की जा रही है। यह समझना मुश्किल होता है. शिकायतकर्ता को बुलाकर जब तक उसका बयान न हो जाए. दोनों पक्षों को सुना जाए.

Last Updated : Nov 24, 2021, 8:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details