कोरबा: बिलासपुर रेंज के साथ ही सरगुजा का प्रभार संभाल रहे IG रतनलाल डांगी शनिवार दोपहर कोरबा पहुंचे. कोतवाली थाने पहुंचकर उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. आईजी दो दिनों तक कोरबा जिले के प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान थाना, चौकियों का औचक निरीक्षण के साथ व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे.
कोतवाली पहुंचे IG डांगी ने कहा कि कोतवाली की व्यवस्था दुरुस्त हुई है, कुछ खामियां भी हैं, लंबित प्रकरण हैं. जिनमें तत्काल कार्रवाई के लिए एसपी को निर्देश दिए गए हैं.
एसपी बदलते हैं तो आती है कसावट
रेंज में एसपी स्तर के अधिकारियों के स्थानांतरण के सवाल पर आईजी ने कहा कि निश्चित तौर पर एसपी बदलते हैं तो पुलिसिंग में कसावट आती है. अधिकारी, पूरी मेहनत से काम करते हैं. अलग-अलग जिलों में जाकर हम देखरेख कर रहे हैं जहां अच्छा काम हो रहा है, उन्हें पुरस्कृत कर रहे हैं और जहां हमे कमी मिल रही है. वहां हम दंडात्मक कार्रवाई भी कर रहे हैं. पुलिसिंग में कसावट लाने की कवायद जारी है. जब नया अधिकारी जिले में आते हैं तो दूसरे अधिकारी भी एक्टिव हो जाते हैं. जिससे लोगों को फायदा होता है.