छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

IG के पहुंचते ही सुधरी व्यवस्थाएं, SP के बदलने से पुलिसिंग में आती है कसावट- आईजी

बिलासपुर और सरगुजा रेंज के प्रभारी आईजी रतनलाल डांगी दो दिवसीय कोरबा प्रवास पर पहुंचे हैं. इस दौरान IG थाना, चौकियों का औचक निरीक्षण के साथ व्यवस्थाओं का जायजा भी लेंगे.

Improved arrangements as soon as IG arrived
IG के पहुंचते ही सुधरी व्यवस्थाएं

By

Published : Jul 10, 2021, 8:16 PM IST

कोरबा: बिलासपुर रेंज के साथ ही सरगुजा का प्रभार संभाल रहे IG रतनलाल डांगी शनिवार दोपहर कोरबा पहुंचे. कोतवाली थाने पहुंचकर उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. आईजी दो दिनों तक कोरबा जिले के प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान थाना, चौकियों का औचक निरीक्षण के साथ व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे.

कोरबा में आईजी का दो दिवसीय दौरा

कोतवाली पहुंचे IG डांगी ने कहा कि कोतवाली की व्यवस्था दुरुस्त हुई है, कुछ खामियां भी हैं, लंबित प्रकरण हैं. जिनमें तत्काल कार्रवाई के लिए एसपी को निर्देश दिए गए हैं.

एसपी बदलते हैं तो आती है कसावट

रेंज में एसपी स्तर के अधिकारियों के स्थानांतरण के सवाल पर आईजी ने कहा कि निश्चित तौर पर एसपी बदलते हैं तो पुलिसिंग में कसावट आती है. अधिकारी, पूरी मेहनत से काम करते हैं. अलग-अलग जिलों में जाकर हम देखरेख कर रहे हैं जहां अच्छा काम हो रहा है, उन्हें पुरस्कृत कर रहे हैं और जहां हमे कमी मिल रही है. वहां हम दंडात्मक कार्रवाई भी कर रहे हैं. पुलिसिंग में कसावट लाने की कवायद जारी है. जब नया अधिकारी जिले में आते हैं तो दूसरे अधिकारी भी एक्टिव हो जाते हैं. जिससे लोगों को फायदा होता है.

सूरजपुर के झिलमिली थाना के निरीक्षण पर पहुंचे IG रतनलाल डांगी

रविवार को भी जिले में मौजूद रहेंगे आईजी

IG रतनलाल डांगी से जब पूछा गया कि बिलासपुर के साथ सरगुजा रेंज का प्रभार दिया गया है, आईजी रेंज के अधिकारियों की कमी है या सरकार को आपके काम पर ज्यादा भरोसा है? इस सवाल को आईजी टाल गए, उन्होंने कहा कि इस विषय में मैं कुछ भी नहीं कह पाऊंगा. रविवार को भी आईजी जिले के दौरे पर रहेंगे, बांकीमोंगरा थाने में वृक्षारोपण कार्यक्रम करने के बाद वह परिचर्चा में भी शामिल होंगे.

थाना पुलिस चौकियों में इस बात को लेकर हड़कंप मचा हुआ है. कोतवाली थाने में किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई है. कड़क वर्दी पहनने वाले कुछ पुलिसकर्मियों को आईजी ने सम्मानित भी किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details