छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: पत्नी से मामूली कहासुनी, पति ने लगा ली फांसी - नवजात शिशु को लेकर झगड़ा

कोरबा में पत्नी से विवाद होने के बाद पति ने रात में फांसी लगा ली. जिसके बाद पत्नी की तबियत बिगड़ गई.

By

Published : Dec 5, 2019, 8:34 PM IST

Updated : Dec 5, 2019, 9:25 PM IST

कोरबा: पुरानी बस्ती में पत्नी से हुए मामूली विवाद पर पति के फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया है. पति की मृत्यु की खबर सुनकर पत्नी को गहरा सदमा लगा है. पत्नी को निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है. जहां उसका उपचार जारी है.

मृतक ओम प्रकाश धारी और सीमा का विवाह एक साल पहले हुआ था. मृतक अपने परिवार के साथ किराये के मकान में रहता था. 22 दिन पहले ही बेटे का जन्म हुआ था.

बच्चे को लेकर हुआ झगड़ा
मृतक की मां ने बताया कि वह अपने पोते को अपने घर ले जाना चाहती थी. लेकिन बहु ने कहा कि बच्चे को कहीं नजर न लग जाए और इसी बात पर दोनों में कहासुनी ही गई थी. पत्नी की बात सुनकर प्रकाश गुस्से में आ गया और पति-पत्नी के बीच जमकर विवाद हो गया.

रात में जब युवक घर पहुंचा तो उसने अपनी माँ को बताया कि वह अपने कमरे में सोने जा रहा है. जिसके बाद युवक ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया. सुबह जब देर तक दरवाजा नही खुला तो लोगों ने खिड़की से देखा कि युवक फांसी के फंदे पर लटक हुआ है. घटना की सूचना कोतवाली थाना में दी गई. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Dec 5, 2019, 9:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details