छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा : घरेलू विवाद में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट

कोरबा के बांगो थाना(Bango police station) में घरेलू विवाद में एक पति ने अपनी पत्नी की पिटाई कर दी. अस्पताल ले जाते समय महिला की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

Husband killed his wife in Bango  korba
गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Jul 19, 2021, 10:38 PM IST

Updated : Jul 19, 2021, 10:56 PM IST

कोरबा :बांगो थाना क्षेत्र में घरेलू विवाद को लेकर एक पतिन अपनी पत्नी की हत्या(husband killed his wife) कर दी. घटना के बाद से आरोपी फरार था. पुलिस ने सूचना मिलने पर घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया है.

पत्नी को उतारा मौत के घाट
बांगो थाना क्षेत्र के ग्राम मातीन के आश्रित ग्राम लोड़ी में रहने वाले सुंदरलाल कोल 16 जुलाई की देर शाम अपने घर पहुंचा था. इसके बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई. उसने गुस्से में अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी. महिला पिटाई से बुरी तरह से घायल हो गई. महिला के बहनोई को इस बात की जानकारी मिली. वह बाइक से मातीन पहुंचा और उसे अपने साथ खड़गवां अपने घर लेकर चला गया. परिजनों के सलाह पर 18 जुलाई को महिला को इलाज के लिए बिलासपुर ले जाया जा रहा था. इस दौरान कटघोरा के पास ही महिला ने दम तोड़ दिया.

नाबालिग से गैंगरेप और मानव तस्करी के दोषियों को कोर्ट ने दी कठोर सजा

घेराबंदी कर किया आरोपी को गिरफ्तार

मृतका के परिजन शव को लेकर मातीन पहुंचे और इस घटना की जानकारी बांगो पुलिस को दी. सूचना मिलती ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस ने मृतका के पति की तलाश शुरू कर दी थी. पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर को घटना से अवगत कराया गया. जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर तत्काल ही पुलिस अनुविभागीय अधिकारी रामगोपाल करियारे के नेतृत्व में टीम गठित की गई. थाना प्रभारी रमेश पाण्डेय व स्टाफ को आरोपी के छिपे होने के सूचना मिली. टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सुंदरलाल कोल को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.

Last Updated : Jul 19, 2021, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details