छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खड़े ट्रक से टकराई बोलेरो, एक की मौत, दूसरा घायल - तेज रफ्तार ने ली जान

तेज रफ्तार बोलेरो सड़क के किनारे खड़े ट्रक से जा भिड़ी. टक्कर में पत्नी की मौके पर मौत ही मौत हो गई. वहीं पति घायल है.

पति घायल पत्नी की मौके पर मौत

By

Published : Oct 24, 2019, 10:03 AM IST

कोरबा: सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई है. कटघोरा बाइपास पर हुंकरा के पास एक तेज रफ्तार बोलेरो सड़क के किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई. टक्कर में बोलेरो में सवार पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पति बुरी तरह से घायल है.

खड़े ट्रक से टकराई बोलेरो,

गत दिनों सुबह 9 बजे अंबिकापुर से पति-पत्नी अपने घर राजगामार जा रहे थे, तभी पति को आंख लग गई. इसके कारण तेज रफ्तार बोलेरो सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक से जा भिड़ी.टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

पढ़ें : महासमुंद : गृह मंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक, काम में तेजी लाने के दिए निर्देश

घटना के दौरान आस-पास खड़े लोगों ने दौड़कर सभी घायलों को बाहर निकाला और इसकी सूचना डायल 112 को दी. पुलिस ने इस संबंध में मर्ग कायम कर लिया है. साथ ही ट्रक चालक के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details