छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा : पत्नी से झगड़े के बाद पति ने खाया जहर, इलाज जारी - कोरबा न्यूज

कोरबा के करतला थाना क्षेत्र में एक युवक ने पत्नी से विवाद के बाद जहर खा लिया. जिसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

Husband consumed poison
जहर सेवन

By

Published : Aug 9, 2020, 4:42 PM IST

Updated : Aug 10, 2020, 3:14 PM IST

कोरबा: करतला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नवापारा में एक युवक ने कीटनाशक का सेवन कर लिया. जैसे ही इसकी जानकारी परिजनों को लगी उसे 112 की मदद से करतला स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक की हालत खतरे से बाहर है.

नवापारा के रहने वाले प्रहलाद की शादी 5 महीने पहले ही हुई है. पत्नी से छोटी-छोटी बातों पर उसका विवाद होता रहता था. पत्नी से विवाद के बाद युवक ने खेत में डालने वाला कीटनाशक खा लिया.

कीटनाशक निगलते ही उसकी हालत बिगड़ने लगी. जैसे ही परिजनों को इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने तत्काल 112 पर सूचना दी. 112 एंबुलेंस की मदद से युवक को करतला स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां इलाज के बाद युवक की हालत में सुधार है.

पढ़ें-जशपुर: शराब के नशे में विवाद के बाद ग्रामीण की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

इस बात पर हुआ था विवाद

प्रहलाद ने बताया कि उसकी पत्नी रक्षाबंधन त्योहार मनाने के लिए अपने मां के यहां गई हुई थी. मायके से वापस आने के बाद प्रहलाद की पत्नी ने अपने भाई के लिए शर्ट खरीदने के लिए बोला. प्रहलाद ने रुपये नहीं होने का हवाला देकर शर्ट नहीं खरीदा. इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया और प्रहलाद ने गुस्से में आकर कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया.

Last Updated : Aug 10, 2020, 3:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details