कोरबा: जिले के कोरबी चौकी क्षेत्र से खुदकुशी का मामला (Husband and wife dead body found in Korba) सामने आया है. जहां नदी किनारे पति-पत्नी की लाश मिली है. जिसके बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. दोनों का शव नदी किनारे एक पेड़ पर एक ही फांसी के फंदे पर (Korba crime news) लटका मिला है.
मिसिया गांव का मामला:पूरा मामला कोरबी चौकी अंतर्गत मिसिया गांव का है. जानकारी के मुताबिक मृतक 20 वर्षीय संतराम धनवार और मृतिका 24 वर्षीय करिश्मा धनवार मिसिया निवासी हैं. बताया जा रहा है कि करिश्मा धनवार ने दो साल पहले पति को छोड़कर देवर से की शादी थी. दोनों शादी के बाद बिलासपुर में मजदूरी करते थे. वहां से लौटने के बाद दोनों ने घातक कदम उठाया.
संतान सुख की कमी बनी घटना की वजह:मामले में संतान सुख के अभाव को आत्महत्या का कारण माना (husband and wife committed suicide in korba) जा रहा है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने शवों को मोटर बोट से दूसरे किनारे पर ले जाने का काम किया. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.