छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा : जवाहर नवोदय विद्यालय में 10वीं का 100 फीसदी रहा रिजल्ट - Cbse high school exam results

CBSE की ओर से जारी वर्ष 2020-21 के क्लास 10th के परीक्षा परिणाम में जवाहर नवोदय विद्यालय कोरबा के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. नवोदय विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत है.

Cbse high school exam results
सीबीएसई हाईस्कूल परीक्षा परिणाम

By

Published : Jul 16, 2020, 4:21 PM IST

Updated : Jul 16, 2020, 7:21 PM IST

कोरबा :केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने हाईस्कूल परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. CBSE की ओर से जारी वर्ष 2020-21 के 10th क्लास के परीक्षा परिणाम में जवाहर नवोदय विद्यालय कोरबा के छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है. जवाहर नवोदय विद्यालय का परीक्षा परिणाम 100 फीसदी रहा है.

10वीं के छात्र सुमित कुमार कश्यप ने 96 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. लोकेश जायसवाल और मोहनीश साहू ने 93.20 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा और कुमारी सुरभि सिंह ने 93 प्रतिशत अंकों के साथ जवाहर नवोदय विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया है.

प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों की दी बधाई

जवाहर नवोदय विद्यालय कोरबा के प्राचार्य देवेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि, 82 विद्यार्थियों ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा दी थी, जिसमें सभी स्टूडेंट सफल हुए हैं. कक्षा 10 वीं में 8 स्टूडेंट ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए हैं. 51 स्टूडेंट ने 75 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए हैं. प्राचार्य ने विद्यालय के उत्कृष्ट परिणाम के लिए सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी हैं. प्राचार्य ने सभी छात्रों की उज्जवल भविष्य की कामना की है.

पढ़ें:-कांग्रेस को याद आईं करुणा, किरणमयी को राज्य महिला आयोग अध्यक्ष की अहम जिम्मेदारी

मिली जानकारी के मुताबिक देशभर में कुल 91.46 फीसदी स्टूडेंट पास हुए हैं. इस वर्ष 10वीं की परीक्षा में 18 लाख 85 हजार छात्र-छात्राएं रजिस्टर्ड हुए थे, लेकिन इनमें से 18 लाख 73 हजार 15 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. जिसमें से 17 लाख 13 हजार 121 बच्चे यानि 91.46 स्टूडेंट पास हुए हैं, जो पिछले साल की तुलना में 0.36 फीसदी ज्यादा है.

Last Updated : Jul 16, 2020, 7:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details