छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शहर में मिला अविकसित भ्रूण, इलाके में फैली सनसनी

शहर में एक ट्रामा सेंटर के सामने अविकसित भ्रूण मिला है. जिसके बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

undeveloped embryo in Korba
कोरबा में मिला भ्रूण

By

Published : Jun 10, 2020, 11:17 PM IST

Updated : Jun 10, 2020, 11:31 PM IST

कोरबा: जिला अस्पताल के पास रजगामार रोड स्थित ट्रामा सेंटर अस्पताल के सामने एक अविकसित मानव भ्रूण मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. जानकारी के मुताबिक एक कुत्ता भ्रूण को मूंह में दबाकर भाग रहा था. जिसके बाद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने पर रामपुत चौकी के टीआई दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने मौके का मुआयना कर मामले की जांच शुरू की.

कोरबा में मिला भ्रूण

जानकारी के मुताबिक ट्रामा सेंटर के मेन गेट पर तैनात सुरक्षा गार्ड ने देखा कि एक कुत्ता मूंह में कुछ दबाकर दौड़ रहा है. जिसके बाद गार्ड और आसपास मौजूद लोगों ने कुत्ते के मुंह से थैला छुड़ाकर पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि थैले में एक अविकसित भ्रण है. भ्रूण मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक यह भ्रूण लगभग 5 से 6 महीने का है. भ्रूण को कब्जे में लेकर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.

वेतन वृद्धि रोकने के खिलाफ भड़का लिपिक संघ, काली पट्टी लगाकर किया प्रदर्शन

कोरबा शहर में यह पहला मामला नहीं है जब कोई भ्रूण मिला हो. शहर के रिहायशी इलाकों में आए दिन कभी भ्रूण तो कभी नवजात शिशु मिलते रहे हैं. इसके पहले भी शहर के एक इलाके में एक नवजात शिशु का शव मिला था. लेकिन पुलिस अब तक इस गंभीर मामले में ठोस कदम उठाने में नाकाम रही है.

Last Updated : Jun 10, 2020, 11:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details