छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा में लॉकडाउन के पहले बाजारों में उमड़ी भीड़ - लॉकडाउन से पहले भीड़

कोरबा में सोमवार की दोपहर 3 बजे से लॉकडाउन लगा दिया गया है. लॉकडाउन के पहले लोगों में 10 दिनों का जरूरी सामान खरीदने की होड़ मच गई. बाजारों में भारी भीड़ देखने को मिली.

lockdown in korba
कोरबा में लॉकडाउन

By

Published : Apr 12, 2021, 6:42 PM IST

Updated : Apr 12, 2021, 8:38 PM IST

कोरबा:सोमवार को दोपहर 3 बजे लॉकडाउन लगने के ठीक पहले है बाजारों में अनियंत्रित भीड़ एकत्र हो गई. लॉकडाउन के पहले लोगों में 10 दिनों का जरूरी सामान खरीदने की होड़ मच गई. लोगों की भीड़ कोरोना संक्रमण को आमंत्रण दे रही थी. सप्ताहिक बाजार, बैंक, एटीएम, पेट्रोल पंप या फिर राशन की दुकान सभी तरफ यही नजारा देखने को मिला.

लॉकडाउन के पहले बाजारों में उमड़ी भीड़

10 दिनों के लिए कोरबा टोटल लॉकडाउन

12 तारीख को दोपहर 3 बजे से 22 अप्रैल तक कोरबा में कंप्लीट लॉकडाउन लगा दिया गया है. यह अब तक का सबसे सख्त लॉकडाउन होगा.इस दौरान सब्जी से लेकर राशन की दुकानों के संचालन की भी अनुमति नहीं दी गई है. लॉकडाउन में सिर्फ मेडिकल स्टोर और पेट्रोल पंप ही खुले रहेंगे. पेट्रोल पंप से आम लोगों को भी पेट्रोल नहीं मिलेगा. केवल इमरजेंसी सेवा में लगे वाहनों को ही पेट्रोल मिल सकेगा. दूध वितरण और समाचार पत्र वितरण के लिए भी समय निर्धारित किया गया है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर

छत्तीसगढ़ के 28 में से 20 जिलों में टोटल लॉकडाउन

टीकाकरण रहेगा जारी

लॉकडाउन के दौरान वैक्सीनेशन का काम जारी रहेगा. कोरोना टीका लगाने जाने वालों को आवागमन की अनुमति होगी. उन्हें विधिवत आईडी कार्ड साथ रखना होगा. लेकिन इस दौरान अनावश्यक घूमते हुए पाए जाने पर सख्ती बरती जाएगी. कोविड-19 के रोकथाम के लिए कांटेक्ट ट्रेसिंग, दवाई वितरण आदि की व्यवस्था पहले की तरह जारी रखी गई है. इन कामों में लगे हुए सभी शासकीय कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य की गई है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर

2 दिनों में 884 नए केस, 11 मौत

लॉकडाउन के ठीक पहले रविवार और सोमवार को मिलाकर 2 दिनों में कोरबा में 884 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इस दौरान 11 लोगों की मौत हुई है. यह पहली दफा है जब जिले में 2 दिन में 11 लोगों की मौत हो गई है. इन आंकड़ों के बाद प्रशासन को लॉकडाउन लागू करने के लिए विवश होना पड़ा.

छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर
Last Updated : Apr 12, 2021, 8:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details