कोरबा :कस्तूरबा गांधी बालिका हॉस्टल की अधीक्षिका पर अभिभावकों ने बच्चों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. परिजनों ने बताया कि शिकायत करने पर अधीक्षिका ने बच्चों को हॉस्टल से निकालकर उनके सामान वापस नहीं किए है. इस मामले में अधीक्षिका और परिजनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस को मौके पर पहुंचकर मामला शांत करवाना पड़ा.
रामपुर के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में आठवीं कक्षा तक की बालिकाओं को आवासीय शिक्षा प्रदान की जाती है. यहां की अधीक्षिका विमला भास्कर के खिलाफ पहले भी कई शिकायतें दर्ज है. जिला पंचायत के प्रस्ताव के बाद अधीक्षिका को यहां से हटाया भी गया था, लेकिन उच्च अधिकारियों की सहायता से वह फिर से इस हॉस्टल में पदस्थ हो गई है. इसके बाद अधीक्षिका के खिलाफ फिर से शिकायतें आने लगी है.