कोरबा:होली के अवसर पर प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल के घर पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मंत्री जयसिंह की ओर से कार्यक्रम में क्षेत्र की जनता की जमकर खातिरदारी की गई. सभी को उन्होंने होली की बधाई दी. चुनावी साल में विकास कार्यों की भी चर्चा की. ईटीवी से बातचीन में यह भी कहा कि "बहुत से काम हो चुके हैं और आने वाले साल में जो भी अधूरे या बचे काम हैं उन्हें भी कराएंगे."
प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं: मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बताया कि "निवास स्थान पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था. हर वर्ष की तरह इस साल भी जिले के सभी गणमान्य नागरिक मेरे निवास पर पहुंचे थे. हर्षोल्लासपूर्वक हमने होली का त्यौहार मनाया. जलेबी, पकौड़ी, चाय और पकवान खाकर सभी को होली की बधाई दी. मैं प्रदेशवासियों को भी होली की शुभकामनाएं देता हूं."
Holi Celebration 2023: मेडिकल कॉलेज और सड़कों के काम हुए पूरे, जो छूटे हैं उन्हें भी जल्द कराएंगे: जयसिंह अग्रवाल
मंत्री जयसिंह अग्रवाल के घर पर होली मिलन समारोह का आयोजन था, जिसमें क्षेत्र की जनता ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया. इस दौरान मंत्री जयसिंह ने क्षेत्र के लिए कराए कई कामों का जिक्र किया तो वहीं अधूरे कामों को जल्द पूरा कराने का भी भरोसा दिलाया. Holi Milan Samaroh
यह भी पढ़ें- TS Singh dev celebrated Holi in Surguja: रघुनाथ पैलेस और कोठीघर में स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने मनाई होली
सड़कों का काम हुआ पूरा, आने वाले समय में और भी काम होंगे:मंत्री जयसिंह से सवाल पूछा गया कि 4 साल में वह कौन सा काम अधूरा रह गया, जिसे वह पूरा करना चाहेंगे. उन्होंने कहा कि "बजट में भी बहुत सारे कामों की घोषणा हुई है. मेडिकल काॅलेज और सड़क का काम हो गया. स्कूलों के रेनोवेशन के लिए मुख्यमंत्री जी ने 1000 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है. जिले में 3 नए आत्मानंद स्कूल और कॉलेज भी खुलेंगे. शहर के हर घर में नल कनेक्शन पहुंचाया है, बिजली पहुंचाई है. सभी काम कराए हैं. आने वाले साल में जो छोटे-मोटे काम शेष रह गए हैं. उन्हें भी प्राथमिकता के साथ पूरा करा लिया जाएगा."