कोरबा: जिले के उप नगरों में भी होली की धूम है, लोग यहां एक साथ होली का त्यौहार मनाते दिख रहे है. वहीं जगह-जगह लोग टोली बनाकर फाग गीत के साथ नाच गा रहे हैं.
कोरबा : धूमधाम से मनाई गई होली, लोगों ने रंग गुलाल के साथ गाए फाग गीत - immersed in celebrations
कोरबा में धूम-धाम से होली का त्यौहार मनाया जा रहा है, फाग गीत गाकर लोगों ने एक दूसरे को होली की बधाई दी है.
धूमधाम से मनाई गई होली
वही बाजारों में कोरोना वायरस का खौफ कहीं ना कहीं तो दिख रहा है. लेकिन उसके बावजूद लोगों के उत्साह में कोई कमी नजर नहीं आ रही है. होली का त्योहार बड़े ही शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से बीत रहा है, लोग होली के जश्न में डूबे नजर आ रहे हैं.