कोरबा : शहर में सट्टे का कारोबार(betting business) पिछले कई साल से फल-फूल रहा है. पुलिस को लगातार इससे जुड़ी शिकायतें मिल रही थी. समय के साथ सट्टे का कारोबार भी हाईटेक ( hitech betting business) हो गया है. ETV भारत ने शहर में इस अवैध कोरोबार का खुलासा अप्रैल में किया था. शहर में नए एसपी भोजराम पटेल (SP Bhojram Patel) की पदस्थापना होते ही कोतवाली पुलिस ने सट्टा कारोबारी को गिरफ्तार (Speculative traders arrested) कर लिया है.
अप्रैल में सट्टा-पट्टी का (satta patti video) एक वीडियो ETV भारत ने जारी किया था. जिसमें कागज पर सटोरिए सट्टा-पट्टी लिख रहे हैं. इसके एवज में पैसों का आदान-प्रदान भी किया जा रहा है. इस वीडियो में जिस सट्टा खाईवाल का जिक्र हो रहा था उस आरोपी बबाई दास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ये सटोरिए ऑनलाइन एप के जरिए सट्टा खिलाने का काम करते थे, पुलिस ने उस आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा है.
ऑनलाइन खिला रहा था सट्टा
टीआई विवेक शर्मा ने बताया कि शहर में कुछ लोगों के ऑनलाइन सट्टा का कारोबार संचालित करने की सूचना लगातार मिल रही थी. पतासाजी के लिए मुखबिरों को सक्रिय किया गया था. पुलिस को पता चला कि रेलवे कॉलोनी का रहने वाला बबाई दास ऑनलाइन सट्टा का खाईवाल है, बबाई धरमजयगढ़ के पास ठिकाना बनाकर सट्टे का अवैध कारोबार संचालित कर रहा था. पुलिस को सट्टा खिलाड़ी के मोबाइल से ऑनलाइन सट्टा कल्याण पट्टी गेम लगाना पाया गया. खाईवाल बबाई दास के मोबाइल से गेम शेयर करने और ऑनलाइन रुपये ट्रांसफर करने का पता चला है. पर्ची के जरिए स्थानीय स्तर पर सट्टा खिलाने की जानकारी भी पुलिस को मिली है.
पुलिस ने 5 हजार रुपये किए जब्त
टीम ने बबाई दास को स्थानीय सटोरिए के जरिए बुलाया. हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. पूछताछ में पता चला कि वह शह में कल्याण पट्टी और मटका ऑनलाइन सट्टा चलाता है. पुलिस की दबिश के डर से धरमजयगढ़ से खाईवाली कर रहा था. पुलिस ने आरोपी के पास से 5 हजार नकद और सट्टा खेलाने संबंधित सामान जब्त किए हैं.