कोरबा: सर्वमंगला नगर में गुरुवार की सुबह एक बड़ा हादसा होते होते टल गया. बरमपुर में रहने वाले भूषण पटेल का नाबालिग बेटा घर में किसी को बताए बिना कार की चाबी ले गया. उसने कार में अपने तीन साथियों को बैठाया और ड्राइव के लिए ले गया.
कोरबा: घर से लापता 2 में से 1 युवक की नहर में मिली लाश
इसी दौरान नाबालिग बरमपुर से होकर गुजरने वाली नहर के किनारे कार को तेज रफ्तार से चला रहा था. लेकिन गाय के सामने आ जाने से कार का बैलेंस बिगड़ गया और कार नहर में जा गिरी. गनीमत रही कि प्रत्यक्षदर्शियों ने इस हादसे को देखा और समय रहते बच्चों को कार से सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
सकुशल निकले चार बच्चे
कार ड्राइव कर रहे किशोर के साथ ही 3 अन्य बच्चों सहित कार में कुल 4 बच्चे सवार थे. इसके किनारे से सड़क पर तेज रफ्तार कार नहर में जा गिरी. हाल ही में नहर से निस्तारण के लिए पानी छोड़ा गया था. जोकि खतरे के निशान से कुछ नीचे था. जिससे कार तेज बहाव में नहीं बह पाई. कार के शीशे ऊपर थे. जिससे पानी कार के अंदर प्रवेश नहीं कर सका. नहर में गिरने के बाद कार धीरे-धीरे नहर के पानी में डूबने लगी. नहर में नहाने पहुंचे कुछ युवाओं में इसे देख लिया. ग्रामीणों ने समय ना गंवाते हुए कार के कांच को तोड़कर चारों बच्चों को बाहर निकाला और उनकी जान बचाई.