कोरबा:जिले जवाली-सरायपाली मार्ग पर एक चारपहिया वाहन लावारिस हालत में मिला है. पुलिस के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि गांजे की खेप से भरी हुई एक गाड़ी जिले की सीमा को पार करने की फिराक में है. सूचना पाकर दीपका पुलिस की टीम एक्टिव हुई और फिर गाड़ी की खोज शुरू की, लेकिन गाड़ी उनके हाथ नहीं लगी. इसी बीच सरईपाली के कुछ लोगों ने पुलिस को बताया कि बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र में एक लॉक वाहन सड़क किनारे दोपहर 12 बजे से लावारिस हालत में खड़ा हुई है.
सूचना मिलते ही बांकी पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी की तलाशी ली, जिसमें वाहन के अंदर सीट के नीचे गांजा बिखरा हुआ था. इसके बाद बांकी पुलिस ने इसकी सूचना तत्काल दीपका पुलिस को दी. सूचना मिलते ही दीपका पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची. जांच के बाद दीपका पुलिस ने पुष्टि किया कि यह वहीं गाड़ी है, जिनकी उन्हें तलाश थी.