छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भारी वाहनों पर नहीं चलता यातायात विभाग की कार्रवाई का डंडा, लगा रहता है जाम - सड़क निर्माण

भारी वाहनों पर नरमी बरतने के कारण टीपी नगर और इसके आसपास के क्षेत्रों में लंबा जाम लगा रहता है. जिसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

heavy vehicles jammed on cseb chowk
CSEB चौक बाईपास सड़क पर लगा जाम

By

Published : Mar 9, 2021, 5:55 PM IST

Updated : Mar 9, 2021, 7:16 PM IST

कोरबा: शहर में आने-जाने वाले भारी वाहनों पर यातायात विभाग का डंडा नहीं चल रहा है. इनपर नरमी बरतने के कारण टीपी नगर और इसके आसपास के क्षेत्रों में लंबा जाम लगा रहता है. जिसकी वजह से लोग परेशान होते रहते हैं. इसके बाद भी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में यातायात विभाग कोई ठोस पहल नहीं कर रहा है.

भार वाहनों से लग रहा है जाम

CSEB चौक बाईपास सड़क से होकर टीपी नगर, गेवरा घाट और राताखार तक भारी वाहन बड़े पैमाने पर आवाजाही करते हैं. यहां से आने जाने वाली ज्यादातर गाड़ियां कोयले से लदी होती हैं. जो एक तरफ चांपा तो दूसरी तरफ से बिलासपुर तक का सफर इसी मार्ग से होकर तय करती हैं. रास्ते में टीपी नगर होने के कारण यहां कई गैराज भी हैं. जहां भारी वाहनों की मरम्मत होती है. यहां मनमाने तरीके से वाहनों को पार्क कर दिया जाता है.

सड़क निर्माण का काम अधूरा

कोरबा : जिला प्रशासन द्वरा पाली महोत्सव की तैयारी, युद्धस्तर पर जारी

भारी वाहनों की लंबी लाइन

ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने के कारण भारी वाहनों की लंबी लाइन लग जाती है, लेकिन बेतरतीब वाहनों को कतारबद्ध चलने और ट्रैफिक नियमों का पालन करवाने की दिशा में यातायात विभाग कोई पहल नहीं कर रहा है. जिसकी वजह से भारी वाहनों की लंबी कतार लगना आम बात हो गई है. शहर के इस इलाके में रिंग रोड नहीं होने के कारण इस ओर से आम लोग बड़े पैमाने पर आवाजाही करते हैं. जाम लगने से लोग लगातार परेशान हो रहे हैं. लेकिन व्यवस्था दुरुस्त करने के नाम पर कोई भी पहल नहीं की जा रही है.

लाइन में खड़े भारी वाहन

सड़क निर्माण का काम हुआ बंद

CSEB चौक से ध्यानचंद चौक तक फोरलेन सड़क निर्माण का काम पूरी तरह से बंद कर दिया है. इस मार्ग के बंद होने के कारण लोग दर्री से गेवरा घाट होते हुए टीपी नगर और जिला मुख्यालय तक का सफर तय करते हैं. जिले के पश्चिम क्षेत्र से भारी वाहनों और आम लोगों के सफर करने के लिए अब एक ही रास्ता बचा है, जो कि दर्री से गेवरा घाट होकर टीपी नगर पहुंचता है.

Last Updated : Mar 9, 2021, 7:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details