छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: नाले में फंसा ट्रक, बरबसपुर-गोढ़ी मार्ग पर लगा लंबा जाम - ट्रैफिक जाम

कोरबा के बरबसपुर-गोढ़ी मार्ग पर एक ट्रक नाले में फंस गया. जिसे निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. इस बीच सड़क पर लंबा जाम लगा रहा.

heavy traffic in Barabaspur-Gorhi road in korba
बरबसपुर- गोढ़ी मार्ग में लगा लंबा जाम

By

Published : Jul 6, 2020, 7:37 PM IST

Updated : Jul 6, 2020, 8:25 PM IST

कोरबा: रविवार रात एक ट्रक बरबसपुर-गोढ़ी मार्ग के नाले में फंस गया. जिसके कारण सड़क के दोनों तरफ जाम लग गया. घंटों की मशक्कत के बाद ट्रक को नाले से निकाला गया. जिसके बाद जाम को खुलवाया गया. इस दौरान सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी लाइन लगी रही.

नाले में फंसा ट्रक

रविवार को लगा जाम सोमवार को खुला. सोमवार सुबह तक लोग परेशान होते रहे. गोढ़ी-बरबसपुर मार्ग पर कोथारी रेलवे फाटक के निकट लंबा जाम लगा हुआ था. दोनों ही ओर से मालवाहक और छोटी कारों की कतार लगी हुई थी. दरअसल, बीती रात यहां एक ट्रक नाले में फंस गया था. सुबह होते ही ट्रक मालिकों और चालकों ने हाइवा की सहायता से ट्रक को नाले से बाहर निकाला. ट्रक को नाले से बाहर निकालने में लगभग 2 से 3 घंटे का समय लग गया. इस दौरान दोनों ओर से सड़क पर जाम लगा रहा. इससे आम लोगों को आवागमन में खासी मशक्कत करनी पड़ी.

Last Updated : Jul 6, 2020, 8:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details