छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, घरों-मंदिरों में भरा पानी

कोरबा में सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं. जिले के लालू राम कॉलोनी सहित घंटाघर और वीआईपी रोड के आस-पास जलभराव हो गया था. इरिगेशन कॉलोनी की तरफ जाने वाली सड़क पूरी तरह पानी में डूब गई है. इससे आवगमन पूरी तरह प्रभावित हो गया.

भारी बारिश से घरों में भरा पानी

By

Published : Aug 6, 2019, 5:29 PM IST

Updated : Aug 6, 2019, 6:42 PM IST

कोरबा: जिले में लगातार हो रही भारी बारिश से लोग परेशानी हैं. भारी बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं. बस्ती तो बस्ती बीच शहर के पॉश कॉलोनी में भी पानी भर गया है. भारी बारिश की वजह से बेलगिरी नाले में आए उफान ने कई घरों को तोड़ दिया है. इसके साथ ही पास में स्थित शिव मंदिर भी आधा पानी में डूब गया है. भारी बारिश की वजह से जन जीवन और यातायात भी पूरी तरह प्रभावित हुआ है. घर-सड़क पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं.

कोरबा में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से लालू राम कॉलोनी सहित घंटाघर और वीआईपी रोड के आस-पास जलभराव हो गया था. इरिगेशन कॉलोनी की तरफ जाने वाली सड़क पूरी तरह पानी में डूब गई है. इससे आवगमन पूरी तरह प्रभावित हो गया. बालको से कोरबा की तरफ आ रही बस सड़क में भरे पानी में डूब गई. सड़कों में भरा पानी लोगों के घरों में ना घुस जाए इस लिहाज से लोग सड़क के बीच बने डिवाइडर को तोड़ने के लिए जुट गए थे. भारी बारीश की वजह से एक ओर जहां कई घरों की दीवार टूट गए है तो कई घर में रखे महंगे उपकरण खराब हो गए हैं.

राहत और बचाव कार्य शुरू
बारिश से हुई तबाही को देखते हुए प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया था. इसके साथ ही प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है और बारिश से पीड़ित परिवारों को फूड के पैकेट्स भी बांटे गए हैं. DSP राम गोपाल करियारे ने बताया कि पुलिस अपने पूरे दल-बल के साथ प्रभावित क्षेत्रों में मौजूद है. देर रात से ही लगातार मॉनिटरिंग की जा रही थी. सुबह तेज बारिश ने हालात बिगाड़ दिए लेकिन अभी कोई घबराने वाली बात नहीं है. अभी तक किस भी प्रकार की अप्रिय घटना सामने नहीं आई है.

Last Updated : Aug 6, 2019, 6:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details