कोरबा:गुरुवार दोपहर जिले में मौसम अचानक बदल गया. तेज आंधी के साथ जमकर बारिश हुई. तेज आंधी-तूफान की वजह से कई जगहों पर पेड़ गिरने की सूचना मिली है. इसकी वजह से आवागमन पर भी बुरा असर पड़ा है.
मौसम में अचानक हुए इस बदलाव से एक बार फिर मौसमी बीमारियों के पनपने की आशंका बढ़ गई है. जिले में पखवाड़े भर से ऐसे ही बारिश, गर्मी और ठंड का मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है. मार्च का आधा माहीना बीत चुका है, लेकिन अब भी गर्मी की शुरुआत नहीं हुई है. बीच-बीच में गर्मी का एहसास जरूर होता है, लेकिन बेमौसम और अनियमित बारिश की वजह से मौसम में अब भी ठंडक बनी हुई है.