छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पानी में बहा पुल, आवागमन प्रभावित, बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

कोरबा में हो रही लगातार बारिश से नदी-नाले लबालब भर गए हैं. बिलासपुर-अंबिकापुर नेशनल हाइवे पर एक पुल पानी के तेज बहाव में बह गया.

पानी के तेज बहाव में बहा पुल

By

Published : Sep 30, 2019, 6:03 PM IST

कोरबा: जिले में हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. नदी नाले उफान पर हैं. भारी बारिश के चलते बिलासपुर-अंबिकापुर नेशनल हाइवे मार्ग पर ग्राम मुनगाडीह में एक पुल टूट गया. जिसकी वजह से यातायात बाधित हो गया है. पुल टूटने के कारण भारी वाहनों और यात्री बसों की लंबी कतार लग गई.

पानी में बहा पुल, आवागमन प्रभावित

नेशनल हाईवे बिलासपुर-अंबिकापुर मुख्य मार्ग पर पुल पानी के तेज बहाव के कारण टूट गया. लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर और भी ऐसे कई पुल हैं, जिनकी स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है, लेकिन शासन-प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है.

पढ़ें :भारी बारिश का कहर : दीपका कोल माइंस में भरा पानी, कोयला खनन ठप

पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद

यात्री बसों और अन्य भारी वाहनों को परिवर्तित मार्ग से भेजा जा रहा है. कटघोरा पुलिस, जिला प्रशासन और अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details