कोरबा: होली के बाद लगातार दूसरे दिन भी जिले में झमाझम बारिश हो रही है, जिससे सामान्य जनजीवन बूरी तरह से प्रभावित हुआ है. वहीं छुट्टियां खत्म होने के बाद लोग अपनी सामान्य दिनचर्या पर लौट आए हैं. फिर चाहे वह दफ्तर जाने वाले कामकाजी लोग हों, या फिर स्कूली बच्चे. वहीं सुबह-सुबह बारिश होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि गुरुवार की सुबह से ही कोरबा शहर के साथ ही आस-पास के उपनगरीय क्षेत्र और ग्रामीण अंचलों में भी तेज बारिश हुई है, जिससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. मार्च के महीने में लोग रेनकोट पहनकर सफर करते हुए दिख रहे हैं. वहीं मौसम में अचानक हुए इस बदलाव से मौसमी बीमारियों के आने की भी संभावना बढ़ गई है.