छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दूसरे दिन भी जिले में हो रही झमाझम बारिश, राहत के आसार नहीं - मौसम विभाग

कोरबा में लगातार दूसरे दिन भी झमाझम बारिश हो रही है. वहीं मौसम विभाग की मानें तो जिले में शुक्रवार तक इसी तरह से रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी.

Heavy rain in korba on the second day as well
दूसरे दिन भी जिले में हो रही झमाझम बारिश

By

Published : Mar 12, 2020, 9:37 AM IST

कोरबा: होली के बाद लगातार दूसरे दिन भी जिले में झमाझम बारिश हो रही है, जिससे सामान्य जनजीवन बूरी तरह से प्रभावित हुआ है. वहीं छुट्टियां खत्म होने के बाद लोग अपनी सामान्य दिनचर्या पर लौट आए हैं. फिर चाहे वह दफ्तर जाने वाले कामकाजी लोग हों, या फिर स्कूली बच्चे. वहीं सुबह-सुबह बारिश होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

दूसरे दिन भी जिले में हो रही झमाझम बारिश

बता दें कि गुरुवार की सुबह से ही कोरबा शहर के साथ ही आस-पास के उपनगरीय क्षेत्र और ग्रामीण अंचलों में भी तेज बारिश हुई है, जिससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. मार्च के महीने में लोग रेनकोट पहनकर सफर करते हुए दिख रहे हैं. वहीं मौसम में अचानक हुए इस बदलाव से मौसमी बीमारियों के आने की भी संभावना बढ़ गई है.

मौसम विभाग ने दी जानकारी

गुरुवार को कोरबा का न्यूनतम तापमान 16 से 17 डिग्री सेल्सियस तक नीचे जाने के आसार हैं. वहीं मौसम विभाग की मानें तो जिले में शुक्रवार तक इसी तरह से रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी. इसलिए शुक्रवार तक मौसम के ठीक होने की कोई संभावना नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details