कोरबा : मानसून की पहली बारिश से शहर के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खुल गई. एक रात की बारिश से ही जलभराव की स्थिति पैदा हो गई. लोगों के घरों में गंदा पानी के साथ-साथ कचरा भी बहकर घुसने लग गया. पहली ही बारिश से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया, जबकि बरसात का सीजन अभी शुरू हुआ है.
कोरबा: भारी बारिश से कहीं घरों में घुसा नाले का पानी, तो कहीं डूबी बस्तियां - कोरबा निगम
मानसून की पहली बारिश ने शहर के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल कर रख दी है. मंगलवार की रात और बुधवार की सुबह हुई तेज बारिश से लोग खासा परेशान हैं. शहर के सीतामढ़ी सहित कई क्षेत्रों में लोगों के घरों में पानी घुस गया है.
पढ़ें :कोविड-19 : बारिश में कोरोना संक्रमण से बचाएगा यह वाटरप्रूफ मास्क
मंदिर में घुसा पानी
सीतामणी स्थित प्राचीन सीता गुफा मंदिर में भी बारिश का पानी घुस गया, यहां स्थित नाले से जल निकासी नहीं होने के कारण नाले का पूरा पानी मंदिर में जमा हो गया, जिससे पुजारी पूरे दिन परेशान रहा.
अतिक्रमण भी काफी हद तक जिम्मेदार
नगर निगम के अपर आयुक्त अशोक शर्मा की मानें तो शहर के बड़े-बड़े नाले जहां से जल निकासी होती है, वहां लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है, कई अवैध बस्तियां बन गई हैं. इससे जल निकासी के मार्ग बंद हो गए हैं. यह भी ड्रेनेज सिस्टम के फेल होने का एक बड़ा कारण है.