छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा में भारी बारिश ने मचाई तबाही, कई घर क्षतिग्रस्त, गांव टापू में तब्दील - घर क्षतिग्रस्त

कोरबा में बुधवार से शुरू हुई बारिश का असर दिख रहा है. यहां के निचले और ग्रामीण इलाकों में बारिश ने जन जीवन को प्रभावित किया है. यहां कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. घरों में बारिश का पानी भर गया है.

Heavy rain caused havoc
बारिश ने मचाई तबाही

By

Published : Aug 30, 2020, 3:26 AM IST

कोरबा:बुधवार रात से हुई लगातार बारिश गुरुवार की सुबह तक होती रही. ऐसे में जिले के रामपुर विधानसभा के निचले इलाकों में बाढ़ के हालात बन गए. कई घरों में पानी भर गया. कई कच्चे और कमजोर मकान ढह गए. लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. यहां इलाके के कई गांव टापू में तब्दील हो गए हैं. कई ग्राम पंचायतों का संपर्क भी जिला मुख्यालय से टूट गया है.

बारिश ने मचाई तबाही

प्रदेश में 48 घंटे के दौरान भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने दी थी. जिला प्रशासन ने भी जिले के निचली बस्तियों में चेतावनी जारी कर दी थी. बुधवार रात से हो रही तेज बारिश का बुरा असर देखने को मिला है. उरगा के सुखबीर कौर और सेमीपाली के कौशल ने बताया कि बारिश के वजह से हमारे घर में बरसात का पानी घुस गया है. घर का पूरा सामान पानी से गिला होकर बर्बाद हो गया है. वहीं सेमीपाली निवासी कौशल ने बताया कि रात के समय तेज बारिश की वजह से मेरे मकान का दीवार गिर गया. हादसे में परिवार के सदस्य बाल-बाल बचे हैं. लेकिन अब रहने की दिक्कत सामने आ गई है.

पढ़ें: जांजगीर-चांपा: भारी बारिश ने मचाई तबाही, एक की मौत, कई लोगों का उजड़ा आशियाना

प्रदेश भर में बारिश का कहर

मौसम विभाग ने प्रदेश के विभिन्न इलाकों के लिए 48 घंटे भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया था. बस्तर, बीजापुर , रायगढ़, जांजगीर-चांपा, मुंगेली, बिलासपुर, कवर्धा, राजनांदगांव जैसे कई जिलों में बारिश ने जन जीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है. लगातार बारिश की स्थिति बने होने के कारण यहां कई घर क्षतिग्रस्त हुए. किसानों के फसल नदी में डूब गए. जांजगीर-चांपा में कई लोगों को रेस्क्यू किया गया. यहां महानदी में भी बाढ़ के हालात हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details