कोरबा:बुधवार रात से हुई लगातार बारिश गुरुवार की सुबह तक होती रही. ऐसे में जिले के रामपुर विधानसभा के निचले इलाकों में बाढ़ के हालात बन गए. कई घरों में पानी भर गया. कई कच्चे और कमजोर मकान ढह गए. लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. यहां इलाके के कई गांव टापू में तब्दील हो गए हैं. कई ग्राम पंचायतों का संपर्क भी जिला मुख्यालय से टूट गया है.
प्रदेश में 48 घंटे के दौरान भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने दी थी. जिला प्रशासन ने भी जिले के निचली बस्तियों में चेतावनी जारी कर दी थी. बुधवार रात से हो रही तेज बारिश का बुरा असर देखने को मिला है. उरगा के सुखबीर कौर और सेमीपाली के कौशल ने बताया कि बारिश के वजह से हमारे घर में बरसात का पानी घुस गया है. घर का पूरा सामान पानी से गिला होकर बर्बाद हो गया है. वहीं सेमीपाली निवासी कौशल ने बताया कि रात के समय तेज बारिश की वजह से मेरे मकान का दीवार गिर गया. हादसे में परिवार के सदस्य बाल-बाल बचे हैं. लेकिन अब रहने की दिक्कत सामने आ गई है.