छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा में बदला मौसम का मिजाज,आंधी तूफान के बाद हुई तेज बारिश - कोरबा मौसम अपडेट

कोरबा में आंधी तूफान के बाद हुई जमकर बारिश हुई. बेमौसम बरसात ने जिले के किसानों की चिंता बढ़ा दी है.

heavy rain in bilaspur
कोरबा में बारिश

By

Published : Apr 24, 2020, 8:49 PM IST

कोरबा: दोपहर के बाद शुक्रवार को उर्जाधानी के मौसम में अचानक परिवर्तन हुआ. आंधी-तूफान के बाद तेज बारिश शुरू हो गई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई. वहीं ग्रामीण अंचल में हुई इस बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है.

कोरबा में बेमौसम बारिश

अप्रैल के महीने में भी कोरबा में लगातार नियमित अंतरालों में बरसात हो रही है. कभी गर्मी तो कभी बारिश के बाद ठंड का एहसास हो रहा है. मौसम में इस तरह के परिवर्तन से मौसमी बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है.विशेषज्ञों की माने तो ऐसे परिवर्तनशील मौसम में शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बनाकर रखने के लिए विटामिन सी से भरपूर भोजन लेना चाहिए, जिससे कि कोरोना संकट के बीच स्वास्थ्य मजबूत बना रहे.

किसानों की बढ़ी चिंता

बेमौसम बरसात के कारण किसान भी चिंतित हैं,उपार्जन केंद्रों में रखे धान पर भी खतरा मंडरा रहा है. हालांकि उपार्जन केंद्रों में रखे धान के पूरी तरह से सुरक्षित होने का दावा फड़ प्रभारी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details