छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा में लॉकडाउन से एक दिन पहले बाजारों में भारी भीड़, महापौर ने की ये अपील - कोरबा न्यूज

कोरबा के मेयर राजकिशोर प्रसाद ने लोगों से लॉकडाउन को सफल बनाने की अपील की है. बता दें कि बुधवार से पूरे जिले समेत 35 ग्राम पंचायतों में पूर्ण लॉकडाउन लागू किया जाएगा. आए दिन बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने फैसला लिया है. मंगलवार को बजारों में भारी भीड़ देखने को मिली है.

Heavy crowd in markets a day before lockdown
लॉकडाउन के एक दिन पहले बाजारों में भारी भीड़

By

Published : Sep 22, 2020, 8:28 PM IST

Updated : Sep 22, 2020, 9:25 PM IST

कोरबा: बुधवार से जिले में लॉकडाउन लागू किया जाएगा . लॉकडाउन को सफल बनाने और कोरोना वायरस के संक्रमण के चेन तोड़ने के लिए मेयर राजकिशोर प्रसाद ने शहर वासियों से संयम बरतने की अपील की है. 1 दिन पहले मंगलवार को पूरे दिन बाजार में जबरदस्त भीड़ रही. सोशल डिस्टेंस के मर्यादा भूल कर लोग जरूरत की सामग्री खरीदने के लिए सड़क पर निकले. शहर के कई इलाकों में पेनिक बाइंग जैसा नजारा भी देखने को मिला.

लॉकडाउन के एक दिन पहले बाजारों में भारी भीड़

बुधवार से लेकर आगामी 2 अक्टूबर तक कोरबा के सभी नगरीय निकायों सहित कुल 35 ग्राम पंचायतों को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए जिला प्रशासन ने लॉकडाउन की घोषणा की है. 10 दिन के इस लॉकडाउन को अब तक का सबसे कड़ा लॉकडाउन माना जा रहा है. बैंक और पेट्रोल पंप के संचालन को भी सीमित समय तक ही अनुमति मिली है. राशन के साथ ही सब्जी दुकानों पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. सभी सरकारी, अर्द्धशासकीय और निजी कार्यालयों को पूरी तरह से बंद करने के आदेश हैं. आम लोगों के लिए सभी सरकारी कार्यालय पूरी तरह से बंद रहेंगे.

बाजार में जबरदस्त भीड़

पढ़ें:अमित जोगी का प्रियंका गांधी को पत्र, भूपेश सरकार पर लगाए हिटलरशाही के आरोप

लॉकडाउन से ठीक 1 दिन पहले मंगलवार को लोगों की भीड़ बेकाबू हो गई. शहर के इतवारी बाजार से लेकर निहारिका क्षेत्र के घंटाघर, पावर हाउस रोड, उपनगरीय क्षेत्र दर्री, बालको, जमनीपाली समेत कई इलाकों की दुकानों में जरूरत से अधिक लोग इकट्ठे हुए.

वाहन 15 दिनों के लिए किए जाएंगे जब्त

लॉकडाउन में प्रशासन ने सख्ती बरतने की बात कही है. मेडिकल दुकानों और अस्पतालों को छोड़कर लगभग सभी संस्थानों को पूरी तरह से बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं. अनावश्यक घूमते हुए पाए जाने पर आम लोगों के वाहनों को 15 दिन तक जब्त करने के भी आदेश हैं.

मेयर ने किया अपील

लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए मेयर राजकिशोर प्रसाद ने लोगों से अपील कर कहा है कि कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए प्रशासन ने लॉक डाउन का निर्णय लिया है. इसे सफल बनाना लोगों के हाथ में है. इसलिए अनावश्यक तौर पर लोग बाहर घूमने ना निकलें. जिससे की कोरोना को नियंत्रित किया जा सके.

Last Updated : Sep 22, 2020, 9:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details