कोरबा: स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारीक सिंह ने शनिवार को कटघोरा में समस्त प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली. कटघोरा के कोरोना पॉइंट यानी पुरानी बस्ती का निरीक्षण किया गया. स्वास्थ्य सचिव ने 2000 रैपिड टेस्ट किट कोरबा कलेक्टर को दिया. अब इस किट से हॉटस्पॉट क्षेत्र और इसके आसपास के संदिग्ध मरीजों की जांच की जाएगी.
COVID 19 कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या कोरबा जिले के कटघोरा में सबसे ज्यादा हैं. अकेले कटघोरा में अब तक 27 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं. स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारीक सिंह ने बताया कि, कटघोरा में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से किए जा रहे कार्य लगातार जारी है. कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है.