छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य सचिव ने कलेक्टर को सौंपे 2000 रैपिड टेस्ट किट - katghora korona news update

स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारीक ने कोरबा कलेक्टर को 2000 रैपिड टेस्ट किट मुहैया कराई. जल्द ही संदिग्धों के सैम्पल लिए जाएंगे.

Health Secretary gave the corona test kit to the collector
स्वास्थ्य सचिव ने कलेक्टर को दी कोरोना टेस्ट किट

By

Published : Apr 18, 2020, 4:50 PM IST

कोरबा: स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारीक सिंह ने शनिवार को कटघोरा में समस्त प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली. कटघोरा के कोरोना पॉइंट यानी पुरानी बस्ती का निरीक्षण किया गया. स्वास्थ्य सचिव ने 2000 रैपिड टेस्ट किट कोरबा कलेक्टर को दिया. अब इस किट से हॉटस्पॉट क्षेत्र और इसके आसपास के संदिग्ध मरीजों की जांच की जाएगी.

स्वास्थ्य सचिव ने कलेक्टर को दी कोरोना टेस्ट किट

COVID 19 कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या कोरबा जिले के कटघोरा में सबसे ज्यादा हैं. अकेले कटघोरा में अब तक 27 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं. स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारीक सिंह ने बताया कि, कटघोरा में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से किए जा रहे कार्य लगातार जारी है. कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

‘वायरस फैले न इसके लिए रहें सतर्क’

कटघोरा से किसी दूसरे क्षेत्र में वायरस न फैले इसके लिए पूरी तरह से सतर्कता बरती जा रही है. अस्पताल जाने वाले मरीजों में यदि सर्दी, खासी, बुखार के लक्ष्ण हैं, तो ऐसे मरीजों के भी सैंपल लिए जाएंगे. सभी जिलों में रैंडम सैंपलिंग भी ली जा रही है.

‘युवाओं में वायरस का प्रभाव कम’
छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों के जल्द स्वास्थ्य होने पर उन्होंने बताया कि, यदि पॉजिटिव मरीजों को इलाज के लिए जल्द भेज दिया जाए तो वे ठीक हो सकते हैं. देरी होने पर परेशानी बढ़ जाती है. युवाओं में रोग प्रतिरोधक क्षमता ज्यादा होने से उन पर वायरस का प्रभाव कम होने का अंदेशा रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details