छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

वैक्सीन लगवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ग्रामीणों को कर रहा जागरूक

कोरबा में कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग लोगों को जागरूक कर रहा है. विभाग की टीम और पंचायत के सरपंच, सचिव, मितानिन मिलकर ग्रामीणों को समझाइश दे रहे हैं. (Corona vaccine in korba)

health department is making villagers
ग्रामीणों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

By

Published : Apr 2, 2021, 10:00 AM IST

कोरबाः जिले के करतला विकासखंड में कोरोना वैक्सीन लगाने का काम चल रहा है. इस कार्य में गांव के सरपंच, सचिव और मितानिन मिलकर स्वास्थ्य विभाग की मदद कर रहे हैं. हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों के लोग कोरोना वैक्सीन लगवाने से डर रहे हैं. उन्हें वैक्सीन को लेकर जागरूक करने का काम किया जा रहा है.

कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. वहीं इससे निपटने के लिए कोरोना वैक्सीन अभियान भी जोरों से चलाया जा रहा है, लेकिन ग्रामीण कोविड 19 की वैक्सीन लगवाने से डर रहे हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग भी इस कड़ी चुनौती से निपटने के लिए तैयार है. स्वास्थ्य विभाग की टीम और पंचायत के सरपंच, सचिव, मितानिन मिलकर ग्रामीणों को समझा रहे हैं.

ग्रामीणों को किया जा रहा जागरूक

स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को बताया कि कोरोना वैक्सीन से किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आ रही है. घर-घर जाकर ग्रामीणों को चारपहिया वाहन से स्वास्थ्य केंद्र तक लाया जा रहा है. ग्रामीण पहले तो वैक्सीन लगाने से डर रहे थे, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के समझाने पर वे टीका लगवाने के लिए तैयार हो गए.

बलौदाबाजार: जिले में अब तक 58 हजार लोगों को लगाई गई कोरोना वैक्सीन

23 हजार लोगों को लग चुकी है वैक्सीन

करतला क्षेत्र में अभी तक 23 हजार के आसपास लोगों को वैक्सीन लग चुकी हैं. 60 साल के ऊपर उम्र वालों को 7 हजार वैक्सीन लग चुकी है. वैक्सीन लगाने के बाद कोई बड़ी दिक्कत नहीं आ रही है. वैक्सीन लगने के बाद हल्का सा बुखार आ रहा है, जो एक-दो दिन में ठीक हो जा रहा है. करतला ब्लॉक के मेडिकल ऑफिसर ने अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में लोग स्वास्थ्य केंद्र जाकर वैक्सीन लगवाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details