कोरबा: कटघोरा थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक संदीप पांडेय और आरक्षक शिव शंकर परिहार ने अपनी सूझबूझ से एक महिला की जान बचा ली. महिला पारिवारिक परेशानी में सुसाइड करने जा रही थी. पेट्रोलिंग कर रहे प्रधान आरक्षक संदीप पांडेय ने उसे तेजी से जंगल की तरफ जाते हुए देखा. उन्होंने उसे रोककर इसका कारण पूछा, तो महिला ने सुसाइड के लिए घर से निकलने की बात कही. इस पर दोनों ने महिला को बैठाकर समझाया. इसके बाद महिला ने आत्महत्या करने का विचार त्याग दिया.
रायपुर: खाद की बढ़ती कीमत पर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने केंद्र सरकार को लिखी चिट्ठी
जानिए क्या है पूरा मामला
कटघोरा थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक संदीप पांडेय और आरक्षक शिव शंकर परिहार आज सुबह लॉकडाउन की निगरानी के लिए पेट्रोलिंग कर रहे थे. वे जब जड़गा मोड़ पर पहुंचे, तब उन्होंने एक महिला को जंगल की ओर तेज रफ्तार में जाते हुए देखा. प्रधान आरक्षक संदीप पांडेय ने शक होने पर पेट्रोलिंग गाड़ी को रुकवाया. महिला का पीछा करते हुए उसे रोका. महिला से पूछताछ की, तो महिला ने बड़ी मुश्किल से बताया कि वो आत्महत्या करने जा रही है. महिला की बात सुनकर संदीप पांडेय ने पूछा कि किस वजह से आत्महत्या करने जा रही हो. इस पर महिला ने रोते हुए बताया कि उसके घर में रोज झगड़ा होता है, इससे परेशान होकर वो ऐसा करने जा रही है. इसके बाद दोनों ने महिला को आत्महत्या नहीं करने की समझाइश दी.