कोरबाःछत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोरबा (korba) के कुसमुंडा थाना (Kusmunda Police Station)क्षेत्र में हुए सड़क हादसे (Road accident) में एक पुलिसकर्मी (Police)की मौत (Death) हो गई. बताया जा रहा है कि मृत पुलिसकर्मी हरदी बाजार (Hardi Bazaar) से बालको अपने घर लौट रहे थे. इस दौरान मृत प्रधान आरक्षक तस्लीम आरिफ (Head constable Taslim arif) की कार धरमपुर (Dharampur) के पास अनियंत्रित होकर एक घर की दीवार में जा घुसी.
जिसके बाद पुलिसकर्मी गंभीर रुप से घायल हो गये. फिर आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई.
कोरबा पुलिस रोकती रह गई और बदमाशों ने युवकों का किया ये हाल
कोरबा के पुलिस महकमे में शोक की लहर
घटना के बाद कोरबा के पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है. वहीं, सड़क हादसे में गंभीर रुप से घायल हुए पुलिसकर्मी की अस्पताल में उपचार के दौरान ही मौत हो गई. बता दें कि मृत पुलिसकर्मी उरगा थाने में प्रधान आरक्षक के रुप में पदस्थ थे.
कुसमुंडा थाना क्षेत्र में हुआ सड़क हादसा
हरदीबाजार से बालको स्थित अपने घर लौट रहे प्रधान आरक्षक तस्लीम आरिफ की कार धरमपुर के पास अनियंत्रित होकर एक घर की दीवार में जा घुसी. जिसमें पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये. फिर उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई.