कोरबा :जिला मुख्यालय से चलने वाली हसदेव एक्सप्रेस ट्रेन को अचानक और बिना किसी कारण रद्द करने से यहां के लोग काफी नाराज बताये जा रहे हैं. ट्रेन को फिर से चालू कराने के लिए रेल संघर्ष समिति ने चरणबद्ध आंदोलन किया था. जिसके बाद रेल प्रशासन ने संघर्ष समिति की मांग को मानते हुए ट्रेन का परिचालन फिर से करने के लिए लिखित में आश्वासन दिया है.
एक महीने के भीतर फिर से शुरू होगी हसदेव एक्सप्रेस - कोरबा न्यूज
हसदेव एक्सप्रेस ट्रेन को फिर से शुरू करने की मांग को रेल प्रशासन ने मान लिया है.
सीनियर डीओएम सचिन अशोक शर्मा ने लिखित आश्वासन देते हुए कहा है कि एक महीने के भीतर हसदेव एक्सप्रेस का परिचालन पूरे हफ्ते करने के साथ शिवनाथ एक्सप्रेस की लेट-लतीफी को दूर किया जाएगा और रैक को कोरबा भेजा जाएगा. दरअसल, कोरबा-रायपुर के लिए चलने वाली हसदेव एक्सप्रेस का संचालन बंद होने से क्षेत्र के सैकड़ों लोग परेशान हो रहे थे.
रेल संघर्ष समिति इस रूट की शिवनाथ एक्सप्रेस, हसदेव एक्सप्रेस को व्यवस्थित करने की मांग कर रही थी. इसे लेकर 4 सितंबर को जिला प्रशासन और डीआरएम के नाम ज्ञापन सौंपा गया था. जिस पर कार्रवाई न होने से परेशान लोगों ने 17 सितंबर को रेल रोको आंदोलन की घोषणा के बाद शुक्रवार को सर्वमंगला मंदिर क्रॉसिंग के पास प्रदर्शन करने पहुंचे थे. इसके बाद 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने सीनियर डीओएम से बात की. जिसके बाद डीओएम ने लिखित में आश्वासन देते हुए हसदेव एक्सप्रेस की सुविधा पूर्णकालिक करने की बात कही है.