कोरबा: पिछले 9 दिनों से डीए और एचआरए की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारी हड़ताल पर हैं (hartalika teej). कोरबा में तानसेन चौक स्थित हड़ताल पंडाल में महिलाओं ने आज तीजा का त्यौहार मनाया. महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रख हरतालिका तीजा मनाती हैं (teej in officers employees strike in chhattisgarh). छत्तीसगढ़ में बीते 9 दिनों से हड़ताल चल रही है. इसलिए सरकारी कर्मचारी महिलाओं का कहना है कि "हम निर्जला व्रत के दौरान भी हड़ताल में कायम हैं. यह बड़ा दुखद है कि छत्तीसगढ़ का पारंपरिक पर्व हमें हड़ताल वाले पंडाल में मनाना पड़ रहा है (Women employees on strike celebrated Teej).
सीएम चाहे तो गम को खुशी में बदल सकते हैं:जिले के ग्रामीण क्षेत्र कोथारी से जिला मुख्यालय के हड़ताल में शामिल होने शिक्षिका अनीता राठौर पहुंची हुई हैं. अनीता का कहना है कि "तीजा का त्यौहार छत्तीसगढ़ का लोक पर्व है. इसे बहुत हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाता है. यह बड़ा दुखद है कि छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री हैं बावजूद इसके हमें यह त्यौहार पंडाल में बैठकर मनाना पड़ रहा है. लेकिन हमें यह उम्मीद भी है कि सीएम की ओर से हमें तीज के इस निर्जला व्रत का फल मिलेगा. सीएम चाहे तो हमारी डीए और एचआरए की मांग को पूरा कर इस दुख को खुशी में बदल सकते हैं"
hartalika teej 2022: कोरबा में हड़ताली महिला कर्मचारियों ने मनाई तीज, पंडाल में रचाई मेहंदी - निर्जला व्रत रख हरतालिका तीजा
hartalika teej छत्तीसगढ़ में कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की हड़ताल जारी है teej in officers employees strike in chhattisgarh. इस हड़ताल में महिला कर्मचारियों ने भी हिस्सा लिया है. महिला कर्मचारियों ने तीजा का पर्व हड़ताल के दौरान पंडाल में मनाया और पूजा अर्चना की.Women employees on strike celebrated Teej
ये भी पढ़ें: रायपुर में हड़ताल के साथ तीजा पर्व, पुरुष ने भी रखा व्रत
कई महिलाएं पूजा कर चली गई:मुख्यालय के तानसेन चौक में हड़ताल पर बैठे सरकारी कर्मचारियों ने पंडाल बना रखा है. यहां मंगलवार को तीजा के पर्व का आयोजन किया गया था. सरकारी कर्मचारियों के ही कुछ शिक्षक पंडित भी हैं. जूना ने मंत्रोच्चार किया और महिलाओं ने आरती की थाल सजाकर पूजा अर्चना की. तीजा की पूजा यहां करने के बाद कुछ महिला कर्मचारी घर लौट गए. जबकि कुछ हड़ताल वाले पंडाल में ही डटे हुए हैं.
तानसेन चौक अब हड़ताल चौक बन गया:तानसेन चौक में ही इन दिनों सरकारी कर्मचारियों के अलावा एनटीपीसी के भू विस्थापित और सरपंच संघ भी हड़ताल पर बैठे हुए हैं. एनटीपीसी के विस्थापित रोजगार. पुनर्वास और नौकरी जैसी मांग को लेकर एनटीपीसी प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. जबकि सरपंच संघ अपनी 13 सूत्री मांगों को लेकर शासन के विरुद्ध मोर्चा खोले हुए हैं. तानसेन चौक में वर्तमान में तीन अलग-अलग पंडाल लगे हुए हैं. एक में सरकारी कर्मचारी दूसरे में एनटीपीसी के विस्थापित जबकि तीसरे में सरपंच संघ के पदाधिकारी धरना दे रहे हैं.