कोरबा/रामपुरः उरगा चांपा मुख्य मार्ग पर 11 केवी बिजली तार की चपेट में आने एक शख्स की मौत हो गई. इस घटना में जिसकी मौत हुई है वह ट्रक का हेल्पर है.मृतक 27 वर्षीय विनोद नायक आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा का निवासी बताया जा रहा है. ट्रक चलाक विजयवाड़ा से उरगा सीमेंट सीट लेकर आया था. ट्रक से सीट उतारते समय उपर से गुजर रहे 11 केवी बिजली की तार के चपेट में आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
युवक की होने वाली थी शादी
घटना की जानकारी देते हुए उरगा थाना प्रभारी लखन पटेल ने बताया कि घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई है. युवक की कुछ दिनों बाद शादी होने वाला थी. जिसकी तैयारियां भी पूरी हो चुकी थी. पुलिस ने बताया कि उरगा चौक के पास एक हार्डवेयर की दुकान में सीट खाली करने के दौरान यह हदसा हुआ है.