कोरबा:सतनामी कल्याण समिति की ओर से 3 दिवसीय गुरु घासीदास जयंती समारोह टीपी नगर स्थित सतनाम प्रांगण में मनाया जा रहा है. 18 दिसंबर को होने वाले मुख्य समारोह में सीएम भूपेश बघेल भी शामिल हो रहे हैं.
3 दिनों तक मनाया जाएगा गुरु घासीदास जयंती समारोह, मुख्य अतिथि होंगे सीएम - CM will be the chief guest
3 दिवसीय गुरु घासीदास जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है. समारोह में सीएम भूपेश बघेल मुख्य अतिथि होंगे. समारोह का समापन 19 दिसंबर को होगा.
गुरु घासीदास जयंती समारोह
सतनामी कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी. समिति के पदाधिकारी केआर डहरिया और मनीराम जांगड़े ने बताया कि सीएम के साथ ही विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल और अन्य अतिथियों को समारोह में आमंत्रित किया गया है. समारोह का समापन 19 दिसंबर को किया जाएगा.