छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

चोरी की आशंका पर प्राइवेट कंपनी के गार्ड ने खंभे से बांधकर पीटा, आरोपी कहते रहे-इतनी पिटाई से कोई मरता है... - korba news

विश्वकर्मा पूजा के मौके पर मूर्ति देखने गए एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति की एक निजी कंपनी के दो गार्ड और उसके दो अन्य साथियों ने जमकर पिटाई कर दी. उसकी पिटाई महज इसलिए की गई क्योंकि उसने झूठे चोरी के मामले को स्वीकार करने से मना कर दिया था.

Kusmunda Police Station
कुसमुंडा थाना

By

Published : Sep 20, 2021, 7:16 AM IST

Updated : Sep 20, 2021, 7:35 AM IST

कोरबा :जिले के कुसमुंडा इलाके में एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति की एक निजी कंपनी के कर्मचारी (private company employees) ने खंभे में बांधकर गंभीर रूप से पिटाई (severely beaten) कर दी. कर्मचारी उसकी पिटाई भी कर रहे थे और उसके साथ गाली-गलौज भी कर रहे थे. इसी दौरान किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वीडियो में पीड़ित को अर्धनग्न अवस्था (half naked) में डंडों से पीटते हुए 2 से 3 लोग अपशब्द (abusive words) का प्रयोग करते दिख रहे हैं. वीडियो में दबंग कर्मचारी पीड़ित पर चोरी का आरोप लगाते हुए उसकी पिटाई करते दिख रहे हैं. हालांकि घटना के अगले दिन पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर कर दी है.

वायरल वीडियो

ये है पूरा मामला

कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत दुरपा रोड फोकटपारा निवासी अधेड़ सुभाष राम सिदार बीते 17 सितंबर की दोपहर 3 बजे कुसमुंडा खदान के नया सायलो के पास ओ एंड एम में विश्वकर्मा पूजा देखने गया था. वहां से लौटते समय फाटक के निकट निजी निर्माण कंपनी सामंता के 2 सेक्युरिटी गार्ड उसे पकड़कर कंपनी के कार्यालय सायलो के पास लेकर चले गए. दोनों ने अधेड़ पर लोहा चोरी करने का आरोप लगाकर, चोरी स्वीकार करने के लिए बुरी तरह उसकी पिटाई की. सुभाष द्वारा चोरी करने की घटना स्वीकार करने से इनकार करने पर पाइप के खंभे में उसे रस्सी से बांध दिया गया. फिर गार्डों के दो अन्य साथी भी डंडे से सुभाष को पीटने लगे. वीडियो में सुभाष गुहार लगा रहा है कि मुझे मत पीट मेरी जान चली जाएगी, लेकिन गार्ड कह रहे हैं कि इतनी पिटाई से कोई मरता थोड़े ही है. फिर उसे और ज्यादा पीटना शुरू कर देते हैं. हैरानी वाली बात यह है कि इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया गया जो कि अब वायरल हो चुका है.

आरोपियों का खौफ इतना कि अगले दिन थाने पहुंचा पीड़ित

घटना में पीड़ित व्यक्ति ने डर के मारे दूसरे दिन रात के समय कुसमुण्डा थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज लिखाई. 18 सितंबर की रात रिपोर्ट दर्ज होने के बाद 19 सितंबर को पुलिस ने पूरे दिन पीड़ित की चिकित्सकीय जांच और बयान दर्ज करने की कोशिश की, लेकिन पीड़ित थाने नहीं पहुंचा. पुलिस ने उसके घर पर भी सूचना दी, लेकिन अब तक पीड़ित का बयान दर्ज नहीं हो सका है.

पीड़ित ने आरोपियों की पहचान बताई

कुसमुंडा थाना प्रभारी निरीक्षक लीलाधर राठौर ने बताया कि पीड़ित सुभाष की रिपोर्ट पर मामले में कुसमुण्डा पुलिस ने सामंता कंपनी के दो गार्ड एवं उनके दो साथियों सहित कुल 4 लोगों के विरुद्ध धारा 294, 330, 34, 348, 506 भादवि के तहत मामला दर्ज कर जांच जारी कर दी है. पीड़ित ने आरोपियों की पहचान की बताई है, लेकिन फिलहाल बयान दर्ज नहीं किया जा सका है. पीड़ित से आरोपियों की पहचान कराई जाएगी, जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी.

Last Updated : Sep 20, 2021, 7:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details