कोरबा: जिले में हाथियों की दहशत बरकरार है. वर्तमान में जिले के वनांचल क्षेत्र पसान के पास हाथियों का एक दल विचरण कर रहा है. हाथियों का दल मुख्य सड़क के बेहद करीब है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है.
हाथियों का दल पहुंचा कटघोरा रेंज पसान क्षेत्र में पिछले कई दिनों से हाथियों के दल ने डेरा डाल रखा है. ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर हैं.
दल में दंतैल हाथी गणेश भी शामिल
बीती देर रात 13 हाथियों के दल ने मरवाही रेंज से कटघोरा रेंज के पसान में अपनी आमद दर्ज कराई है. इस दल के खौफ का दूसरा नाम बन चुके दंतैल हाथी गणेश के भी शामिल होने की सूचना है.
पढ़ें :कोरबा : 500 रुपए के लिए देवर ने कर दी भाभी की हत्या
ग्रामीणों के लिए बढ़ा खतरा
हाथियों का दल पसान से 3 किलोमीटर दूर कुम्हारी रोड के बोकरा मुड़ी में अपना डेरा जमाए हुए हैं. साप्ताहिक बाजार होने की वजह से ग्रामीणों के लिए खतरा बढ़ गया है.
पढें :प्रतिबंध के बावजूद जर्जर पुल से गुजर रहे भारी वाहन, ग्रामीण हो रहे परेशान
तैनात हैं अधिकारी
वहीं वन विभाग की टीम ने खतरे को देखते हुए पूरे मार्ग को ब्लॉक कर दिया है. मौके पर पसान रेंज के अधिकारी और कर्मचारी पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात हैं.