कोरबा: पाली के लाटाडांड नागोई गांव में वृद्ध की हत्या कर शव को फांसी पर लटकाने के मामले में पुलिस ने मृतक के पोते समेत तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है. हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा दिया है. हत्या जादू टोने के शक में की गई थी.
पुलिस के मुताबिक फागुन सिंह अगरिया बैगा था. इसलिए वह परिवार से अलग रहता था. शुक्रवार की दोपहर घर में उसकी हत्या कर शव को फांसी पर लटकाया गया था. सूचना पर पुलिस ने मामले की जांच की है. पुलिस को जानकारी मिली कि घटना के दौरान घर के पास उसका पुत्र रामेश्वर और उसके 2 साथी कमल और राहुल मरावी साथ नजर आया था. ग्रामीणों से इसकी जानकारी पुलिस को दी थी. जिसके बाद संदेह के आधार पर तीनों को हिरासत में लिया.
दुर्ग में लॉकडाउन हो रहा कारगर साबित, एंटीजन टेस्ट में 22 % संक्रमण हुआ कम