छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कटघोरा पूरी तरह से सील, जांच के लिए भेजा जाएगा सभी का सैंपल

कटघोरा में एक साथ 7 पॉजिटिव कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज मिलने पर क्षेत्र को सील कर दिया गया है.

government sealed the katghora korba
कटघोरा सील

By

Published : Apr 9, 2020, 9:27 PM IST

कोरबा: कटघोरा में एक साथ 7 पॉजिटिव कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज मिलने पर क्षेत्र व पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है. कटघोरा नगरीय निकाय के अंतर्गत लगभग 25 हजार की जनसंख्या है. इस स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव और कलेक्टर को कटघोरा को सीलबंद करने और वहां के हर व्यक्ति का टेस्ट कराने का निर्देश दिया है.

कटघोरा सील

सीएम ने कटघोरा के लिए उन्होंने एक विशेष टीम बनाने के भी निर्देश दिए जो पूर्णतः कटघोरा के लिए ही समर्पित रहेगी. उन्होंने कहा कि कटघोरा में पिछले 20 दिनों में आने-जाने वाले और उनसे संपर्क रखने वाले सभी व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें क्वारंटाइन किया जाए. उन्होंने कहा कि इस अवधि में इस क्षेत्र में कार्यरत सभी चिकित्सकों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और अन्य शासकीय कर्मियों का भी टेस्ट कराया जाए.

कोरबा कलेक्टर किरण कौशल ने बताया कि अभी 7 संक्रमित मरिजों को रायपुर एम्स भेजा जा रहा है और संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों का जो कि वार्ड 10 और 11 में रहते हैं. उन लोगों की पहचान कर उनके सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा. इन वार्डों को पूरी तरह सील कर दिया गया है. कटघोरा से लगी सीमा को सील कर दिया गया है.

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि कटघोरा के लिए विशेष वार रूम बनाकर तत्काल युद्धस्तर पर कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि यह खबर थोड़ी चिंताजनक जरूर है, लेकिन हमने ऐसी किसी आकस्मिकता की स्थिति के लिए पूरी तरह से तैयारी कर रखी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details