कोरबा: केंद्र सरकार के सरकारी कर्मचारियों के समान डीए और एचआरए को लेकर छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों का हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रहा. इस बीच कोरबा में हड़ताली कर्मचारियों ने अनोखा तरीका अपनाया और सर के बाल सरकार को अर्पण कर (Government employees protest by shaving heads in Korba) दिए. कर्मचारियों ने कहा, "हम हड़ताल रूपी इस यज्ञ में अपने बालों की आहुति दे रहे हैं." "सरकार को यह संदेश देना चाहते हैं कि वह हमारे साथ कितनी नाइंसाफी कर रहे हैं. मांगे नहीं मानी तो आंदोलन और भी उग्र हो जाएगा."
ढोल बजाकर किया प्रदर्शन: कोरबा में तानसेन चौक पर टेंट लगाकर कर्मचारी हड़ताल कर रहे हैं. यहां सरकारी कर्मचारी जो गाने बजाने में रुचि रखते हैं, वो बाकायदा वाद्य यंत्रों के साथ हड़ताल स्थल पर पहुंचे. उन्होंने ढोल, मंजीरा और आधुनिक वाद्य यंत्रों के साथ हड़ताल पर बैठे अन्य कर्मचारियों का खूब मनोरंजन भी किया. (government employees strike in korba )
30 कर्मचारियों ने कराया मुंडन: हड़ताल स्थल पर मंच लगाकर एक तरफ गाना बजाना चल रहा था. जहां कुछ कर्मचारी हिंदी के मशहूर गाने में संविधान और बाबा साहब अंबेडकर के लिरिक्स फिट कर समा बांध रहे थे. तो दूसरी ओर नाई को बुलाकर मुंडन कार्यक्रम जारी था. मंच के सामने गाने बजाने के साथ सरकारी कर्मचारी सरकार के खिलाफ ताल ठोंक रहे थे. तो मंच के पीछे एक-एक कर सभी अपना सिर मुंडा रहे थे. शाम होते-होते लगभग 30 सरकारी कर्मचारियों ने सिर के बाल मुंडवा लिए थे. सभी का एक सुर में कहना है कि सरकार हमारी मांगे मान ले, नहीं मानने पर आंदोलन और भी उग्र होगा.