कोरबाःजिले में जारी लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर पेट्रोल पंप को सील किया गया है. मंगलवार को औचक निरीक्षण करने कलेक्टर किरण कौशल दीपका पहुंची हुईं थी. इस दौरान दीपका के गोपीचंद पेट्रोल पंप पर काफी भीड़ लगी हुई थी. पंप पर भीड़ देखकर कलेक्टर ने तत्काल पेट्रोल पंप को सील करने का आदेश दिया है. मामले की जानकारी देते हुए, सहायक खाद्य अधिकारी ने बताया कि पंप पर बड़ी संख्या में भीड़ जुटी हुई थी. पंप पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया जा रहा था. जिसको देखते हुए कलेक्टर के आदेश पर कार्रवाई की गई है. पंप को 3 दिनों के लिए सील किया गया है, साथ ही 10 हजार रुपए का आर्थिक दंड भी लगाया गया है.
सहायक खाद्य अधिकारी ने दी जानकारी
सहायक खाद्य अधिकारी पीएल हनसा ने बताया कि, जिले में लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान कई तरह की पाबंदियां भी लगाई गई है. जिसको लेकर कलेक्टर ने दिशा निर्देश जारी किया हुआ है. बावजूद इसके लोग कोरोना नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. जिसको ध्यान में रखते हुए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई की जा रही है.