छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोविड गाइडलाइन तोड़ने पर कोरबा में दीपका का पेट्रोल पंप सील - लॉकडाउन

कोरबा के दीपका स्थित गोपीचंद पेट्रोल पंप को मंगलवार को सील कर दिया गया है. पंप पर इकट्ठा हुए भीड़ को देखते हुए कलेक्टर ने पंप सील करने का आदेश दिए हैं. पंप संचालक पर कोविड नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में पंप को 3 दिन के लिए सील किया गया है, साथ ही 10 हजार रुपए का अर्थ दंड भी लगाया गया है.

Gopichand Petrol Pumped Seal of Deepka
दीपका का गोपीचंद पेट्रोल पंप सील

By

Published : Apr 27, 2021, 7:18 PM IST

Updated : Apr 28, 2021, 8:55 PM IST

कोरबाःजिले में जारी लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर पेट्रोल पंप को सील किया गया है. मंगलवार को औचक निरीक्षण करने कलेक्टर किरण कौशल दीपका पहुंची हुईं थी. इस दौरान दीपका के गोपीचंद पेट्रोल पंप पर काफी भीड़ लगी हुई थी. पंप पर भीड़ देखकर कलेक्टर ने तत्काल पेट्रोल पंप को सील करने का आदेश दिया है. मामले की जानकारी देते हुए, सहायक खाद्य अधिकारी ने बताया कि पंप पर बड़ी संख्या में भीड़ जुटी हुई थी. पंप पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया जा रहा था. जिसको देखते हुए कलेक्टर के आदेश पर कार्रवाई की गई है. पंप को 3 दिनों के लिए सील किया गया है, साथ ही 10 हजार रुपए का आर्थिक दंड भी लगाया गया है.

सहायक खाद्य अधिकारी ने दी जानकारी

सहायक खाद्य अधिकारी पीएल हनसा ने बताया कि, जिले में लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान कई तरह की पाबंदियां भी लगाई गई है. जिसको लेकर कलेक्टर ने दिशा निर्देश जारी किया हुआ है. बावजूद इसके लोग कोरोना नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. जिसको ध्यान में रखते हुए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई की जा रही है.

कोविड-19 के मरीजों का इलाज करने वाले दो अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई

कोरबा में 5 मई तक लगाया गया है लॉकडाउन

कोरबा जिले में 5 मई तक टोटल लॉकडाउन लगया गया है. इस दौरान पेट्रोल पंप संचालकों को सख्त निर्देश दिया गया है कि, वे आम लोगों को पेट्रोल ना दें. इस दौरान केवल अतिआवश्यक कार्य के लिए आने-जाने वालों को ही पेट्रोल डीजल देने की अनुमति दी गई है. लेकिन कुछ जगहों पर पेट्रोल पंप संचालक नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. जिले में लॉकडाउन का निरीक्षण करने कलेक्टर किरण कौशल निकली हुईं थी. इस दौरान पंप संचालक के नियम तोड़ने पर कार्रवाई करने का आदेश दिए हैं. कलेक्टर ने दीपका के अन्य स्थानों का भी जायजा लिया है.

Last Updated : Apr 28, 2021, 8:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details