छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा में युवती का मर्डर, गुजरात से फ्लाइट लेकर मर्डर करने आया था कातिल, पेचकस से हत्या को दिया अंजाम ! - गुजरात से फ्लाइट लेकर मर्डर करने आया था कातिल

लव ट्रायंगल और निर्ममता से 20 साल की लड़की की हत्या ने कोरबा से लेकर रायपुर तक सभी को झकझोर कर रख दिया है. Girl murderd with screwdriver in korba एक लड़की को जिस क्रूरता से मौत के घाट उतारा गया, उसे जानकर सभी हतप्रभ हैं. इस साइको किलर ने लड़की के सीने पर पेचकस से 50 से ज्यादा बार वार किया है. unknown accused absconding in korba लड़की बच न जाए, इसे पुख्ता करने के लिए तकिए से मुंह भी दबाया. तब जाकर कातिल को तसल्ली हुई. इस मामले ने पुलिस को भी उलझा कर रख दिया है. korba crime news

Girl murderd with screwdriver in korba
कोरबा में लड़की की हत्या

By

Published : Dec 27, 2022, 9:52 PM IST

Updated : Dec 28, 2022, 9:59 AM IST

कोरबा:निर्ममता से 20 साल की लड़की की हत्या की वारदात में लव ट्रायंगल वाली थ्योरी है.(Girl murderd with screwdriver in korba) इसके अलावा गुजरात से छत्तीसगढ़ तक आने की फ्लाइट की टिकट भी लाश के पास से मिली है. जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि कातिल गुजरात से फ्लाइट लेकर लड़की का मर्डर करने आया था. korba crime news

ऐसे समझिए क्या है पूरा मामला: कोरबा के सीएसईबी चौकी के पंप हाउस कालोनी की युवती निलकुसुम पन्ना की पेचकस से बुरी तरह गोदकर हत्या कर दी गई है.(love triangle case in korba) घटना शनिवार 24 दिसंबर को सुबह 8:30 से लेकर दोपहर 12:30 के बीच की बताई जा रही है. मृतका का भाई जब घर लौटा, तब हत्या की इस वारदात का खुलासा हुआ. घटनास्थल पर एक फ्लाइट टिकट मिली है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्या का आरोपी शहबाज खान है. (unknown accused absconding in korba) जो कि गुजरात से 2 दिन पहले ही छत्तीसगढ़ आया था.

हत्या के वक्त घर पर अकेली थी मृतिका: पंप हाउस कालोनी निवासी और निजी कंपनी में कार्यरत बुधराम पन्ना अपनी पत्नी फूलजेना अपने बेटे और बेटी के साथ रहते थी. शनिवार को बुधराम अपनी पत्नी सहित सुबह ड्यूटी पर चले गये. जबकि बेटा अपनी मां को स्कूल में छोड़ने के बाद दादरखुर्द चला गया था. इस बीच घर पर नीलकुसुम अकेली थी. दोपहर में जब मृतका का भाई घर लौटा और दरवाजा खटखटाया, तो अंदर से कोई आवाज नहीं आया. तब वह घर के पीछे से घर के अंदर पहुंचा. अंदर कमरे में जमीन पर बहन नीलकुसुम की लाश पड़ी थी.

यह भी पढ़ें:फिर एक महिला की हत्या, जांच के लिए कोरबा पहुंची महाराष्ट्र पुलिस

इसलिए है शहबाज खान पर शक: घटनास्थल पर पुलिस को गुजरात के मुंदरा से अहमदाबाद तक बस का टिकट मिला. साथ ही अहमदाबाद से रायपुर तक 22 दिसंबर का फ्लाइट का टिकट मिला है. रायपुर से बिलासपुर तक एक एसी बस का टिकट भी है. फ्लाइट टिकट पर शहबाज खान का नाम है. मृतका के परिजनों ने बताया है कि "करीब तीन साल पहले शहबाज जशपुर से कोरबा के बीच चलने वाले एक यात्री बस का कंडक्टर था. नीलकुसुम मदनपुर स्थित मिशनरी स्कूल में पढ़ती थी. उसकी कक्षा नौवीं से 12 तक की पढ़ाई वहीं हुई है. वह कोरबा और मदनपुर के बीच बस से ही आना जाना करती थी. नीलकुसुम उसी बस से स्कूल आना जाना करती थी, जिसमें शाहबाज कंडक्टर था. इस बीच शहबाज और नीलकुसुम की नजदीकियां बढ़ी."

तीन दिन पहले शहबाज ने फोन पर दी थी धमकी: परिजनों का कहना है कि "नीलकुसुम शहबाज से बात नहीं करना चाहती थी. इसे लेकर दोनों के बीच कुछ कहासुनी भी हुई थी और शहबाज ने फोन पर तीन दिन पहले धमकी दी थी. इसलिए वह उसे परेशान कर रहा था." मृतका के भाई ने बताया कि "शहबाज पहले भी कई बार नीलकुसुम का पीछा कर चुका है." अब हत्या की इस घटना से शहबाज की भूमिका की जांच पुलिस कर रही है.

कातिल ने खुद छोड़े अपने निशान? इससे लव ट्रायंगल का भी संदेह: जशपुर के रहना वाले शहबाज खान का गुजरात से क्या कनेक्शन है? वह फ्लाइट से यहां कैसे पहुंचा? इसका भी पता नहीं चल सका है. संभावना जताई जा रही है कि शायद वह इन दिनों गुजरात में रह कर काम कर रहा था. सवाल यह भी है कि कातिल मौका ए वारदात पर खुद अपने निशान क्यों छोड़ेगा? जिससे लव ट्रायंगल वाली थ्योरी को भी बल मिल रहा है.

पुलिस ने बनाई है 4 अलग अलग टीम: अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस, डॉग स्क्वायड और फारेंसिंक टीम की मदद ले रही है. सघन जांच के लिए पुलिस ने दो से तीन टीमों का गठन किया है. सभी टीमें अपने अपने स्तर पर घटना की जांच कर रही हैं. हत्या का मोटिव क्या है और वास्तव में कातिल कौन है? यह सवाल अब भी कायम है. जिसके जवाब के लिए पुलिस जांच में जुटी हुई है.

मामले की जांच जारी, हर एंगल से तलाश रहे सबूत: हत्या के इस मामले में एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि "मामले की जांच के लिए हमने 4 टीमों का गठन किया है. सघन जांच चल रही है. हत्या में शाहबाज खान की भूमिका, फ्लाइट टिकट और सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा करेंगे."

Last Updated : Dec 28, 2022, 9:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details