कोरबा : जिले के वनांचल क्षेत्र पसान से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है. जहां एक 2 साल की मासूम बच्ची भूलवश खौलते हुए तेल की कड़ाही में गिर गई है. बच्ची अपने परिवार के साथ मेले में घूम रही थी . इसी दौरान भीड़-भाड़ में बाजार में लगे एक पकौड़े की दुकान के पास यह हादसा हुआ. जिसमें मासूम बच्ची बुरी तरह से झुलस गई है. जिसका इलाज अस्पताल में जारी है.
कैसे हुआ हादसा : पसान के ग्राम केंदई में बच्ची परिवार संग मेला देखने गई थी. इसी दौरान मेले में भीड़ काफी ज्यादा होने के कारण बच्ची किनारे खेलते हुए चल रही थी. तभी भीड़ में परिवार को धक्का लगा और किनारे चल रही बच्ची मेले में लगी एक दुकान की कड़ाही की तरफ गिर गई. वो दुकान पकौड़े की थी जिसमें एक कड़ाही में तेल गरम होने के लिए रखा था. जैसे ही बच्ची कड़ाही में गिरी वैसे उसे तुरंत निकालकर पानी की सहायता से जलन कम करने की कोशिश की गई. मौके पर मौजूद एंबुलेंस की टीम की मदद से बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.