छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

accident in korba : केंदई मेले में हादसा, खौलते तेल की कड़ाही में गिरी बच्ची

कोरबा के केंदई मेले में हादसा हो गया. जिसमें दो साल की मासूम बच्ची तेल की गरम कड़ाही में गिरकर झुलस गई. इस हादसे के बाद आनन फानन में बच्ची को एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

girl child fell into pan of boiling oil
खौलते तेल की कड़ाही में गिरी बच्ची

By

Published : Mar 21, 2023, 6:31 PM IST

कोरबा : जिले के वनांचल क्षेत्र पसान से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है. जहां एक 2 साल की मासूम बच्ची भूलवश खौलते हुए तेल की कड़ाही में गिर गई है. बच्ची अपने परिवार के साथ मेले में घूम रही थी . इसी दौरान भीड़-भाड़ में बाजार में लगे एक पकौड़े की दुकान के पास यह हादसा हुआ. जिसमें मासूम बच्ची बुरी तरह से झुलस गई है. जिसका इलाज अस्पताल में जारी है.



कैसे हुआ हादसा : पसान के ग्राम केंदई में बच्ची परिवार संग मेला देखने गई थी. इसी दौरान मेले में भीड़ काफी ज्यादा होने के कारण बच्ची किनारे खेलते हुए चल रही थी. तभी भीड़ में परिवार को धक्का लगा और किनारे चल रही बच्ची मेले में लगी एक दुकान की कड़ाही की तरफ गिर गई. वो दुकान पकौड़े की थी जिसमें एक कड़ाही में तेल गरम होने के लिए रखा था. जैसे ही बच्ची कड़ाही में गिरी वैसे उसे तुरंत निकालकर पानी की सहायता से जलन कम करने की कोशिश की गई. मौके पर मौजूद एंबुलेंस की टीम की मदद से बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ये भी पढ़ें- दो ट्रकों की टक्कर में जिंदा जले ड्राइवर



सामूहिक विवाह कार्यक्रम के बाद मेला :गांव केंदई में मशहूर जलप्रपात भी है. यहीं स्वामी भजनानंद का आश्रम भी है, यहां प्रत्येक वर्ष सामूहिक विवाह का कार्यक्रम होता है. जिसके बाद 9 दिनों तक मेले का आयोजन किया जाता है. मेले में दूरदराज के ग्रामीण पहुंचते हैं. बच्ची के पिता राम सिंह के मुताबिक "केंदई में 45 जोड़ों का सामूहिक विवाह हुआ. अंतिम दिन हम सभी लोग शादी समारोह में शामिल होने के बाद मेला देखने केंदई आए थे. इस दौरान बच्ची खेलते-खेलते, खौलते हुए तेल में गिर गई. एंबुलेंस की सहायता से बच्ची को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां इलाज जारी है".

ABOUT THE AUTHOR

...view details