कोरबा: केंद्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह कोरबा प्रवास पर हैं. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कोरबा में ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान आयकर छापों को लेकर कहा कि कानून अपना काम कर रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में केन्द्रीय योजनाओं का बंदरबाट हो रहा (Giriraj Singh Statement on income tax raids in Chhattisgarh) है. यहां केन्द्रीय योजनाओं का बुरा हाल है.
केंद्रीय योजनाओं का हो रहा बंदरबांट: कोरबा दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. यहां भी कई अधिकारियों को उन्होंने लताड़ लगाई और केंद्रीय योजनाओं की दुर्दशा पर दु:ख जाहिर किया. गिरिराज सिंह शुक्रवार को कोरबा जिले के रजकम्मा और कोरकोमा गांव में गए. यहां के लोगों से बातचीत की. शुक्रवार शाम जब ईटीवी भारत ने उनसे सवाल किया कि छत्तीसगढ़ में केंद्रीय योजनाओं का क्या हाल है? तब उन्होंने कहा, "छत्तीसगढ़ में केंद्रीय योजनाओं का बेहद बुरा हाल है. यहां केंद्रीय योजनाओं को लागू नहीं किया जा रहा है. उनका बंदरबांट हो रहा है."