कोरबा:नगर पालिका दीपका से निकलने वाले कचरे को झोकरी के जंगलों में डंप किया जा रहा है. इससे यहां के जीव-जंतुओं के साथ पेड़-पौधों पर इसका असर दिख रहा है. जंगलों में कचरा फेंकने से नाराज आस-पास के लोग इसका विरोध कर रहे हैं, लेकिन नगर पालिका नहीं मान रही है.
कोरबा: दीपका नगर पालिका पर जंगल को बर्बाद करने का आरोप - कोरबा के जंगल में फेंका जा रहा कचरा
दीपका नगर पालिका पर कोरबा के लोगों ने जंगल बर्बाद करने का आरोप लगाया है. लोगों का कहना है कि, नागिन झोरकी के जंगल में कचरा फेंकने से यहां के वातारण प्रदूषित हो रहे हैं. इससे आस-पास के जीवों के साथ पेड़-पौधों पर असर दिख रहा है.
नागिन झोरकी में कचरा फेंकने का मामला
इधर, मामले में जब ईटीवी भारत ने नगर पालिका के अध्यक्ष संतोषी दीवान से बात की तो उन्होंने माना कि ये कचरा निगम ने ही वहां डंप कराया है. वहीं नगर पालिका परिषद दीपका के सीएमओ भोला सिंह ठाकुर ने इस मामले में कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है. हालांकि उनका कहना है कि, वे इस बारे में पता कर रहे हैं और दोष साबित होने पर संबंधित विभाग पर कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Mar 4, 2020, 3:44 PM IST