कोरबा: गणेश कुलदीप जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष और चंद्रदीप शर्मा सचिव निर्वाचित हुए हैं.
- गणेश कुलदीप को 294 वोट मिले. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सुधीर निगम को 220 मत प्राप्त हुए है. गणेश कुलदीप ने 74 वोट से जीत दर्ज की.
- अध्यक्ष पद के अन्य उम्मीदवार गोपी कौशिक को 88 वोट मिले है.
- सचिव का चुनाव जीतने वाले चंद्रदीप को 259 वोट मिले है. जबकि दूसरे नंबर पर रहे नूतन को 183 मत मिले है.
- संतु प्रसाद साहू वरिष्ठ उपाध्यक्ष और बालकराम बरेठ सहसचिव बने है. संतु साहू को 185 और दूसरे नंबर पर रहे अखिलेश को 147 वोट मिले है.
- अमरनाथ कौशिक 125 वोट से कोषाध्यक्ष का चुनाव जीत गए हैं. उन्हें 361 और निर्मल कुमार किरण को 237 वोट मिले.
- क्रीड़ा सचिव सुनील सोनवानी बने है. उन्हें 255 और ईश्वर साहू को 201 वोट मिले.
- पुस्तकालय अध्यक्ष रवि कुमार शर्मा को घोषित किया गया है.
- महिला उपाध्यक्ष पद के लिए रंजना दत्ता को 243 और गजेन्द्र राठौर को 196 वोट मिले है.