छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Korba gamblers arrest कोरबा में 6 जुआरी गिरफ्तार - पुलिस अधीक्षक उदय किरण

कोरबा के सीतामणी में 6 जुआरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सभी को गिरफ्तार किया है. सभी पर धारा 4,5 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई की जा रही है.

Korba gamblers arrested
कोरबा में 6 जुआरी गिरफ्तार

By

Published : Apr 28, 2023, 10:32 AM IST

कोरबा:कोरबा में 6 जुआरियों पर पुलिस ने नकेल कसा है. ये सभी जुआरी जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़े गए. पुलिस ने नए संशोधित अधिनियम के तहत इन पर कार्रवाई की है. सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

ये है पूरा मामला:गुरुवार को भी कोरबा के सीतामणी में कुछ लोग फड़ लगाकर जुआ खेल रहे थे. मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने रंगे हाथ 6 जुआरियों को पकड़ा. पुलिस ने मौके से 4945 रुपया कैश, 52 पत्ती, 6 मोबाइल और 2 मोटरसाइकिल जब्त किया है. सभी जुआरियों को रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.

साइबर सेल ने की कार्रवाई:शहर में चल रहे इस जुआ फड़ के बारे में साइबर सेल की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी. मुखबिर ने बताया कि सीतामणी, रेलवे स्टेशन रोड शनि मंदिर के पास कई जुआरी जुआ खेल रहे हैं. सूचना पर पुलिस अधीक्षक उदय किरण ने टीम बनाकर सीतामणी में कार्रवाई की. घेराबंदी कर दबिश देने पर 6 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सभी जुआरियों को अपराध धारा 4,5 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें:Dantewada Naxalite attack दंतेवाड़ा में शहीद पति की चिता पर लेटी पत्नी

6 आरोपी गिरफ्तार: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मौके से सामान और नकदी जब्त की गई. पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिनमें समीर खान (28), सनत कुमार यादव (44), विष्णु कुमार (36), सम्मी खान (35), कमल अग्रवाल (41), श्याम सुंदर अग्रवाल (50) शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details