छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Korba News: दोस्त ने किया दोस्त का कत्ल, पीट पीटकर ली जान

कोरबा में एक शख्स ने अपने बचपन के दोस्त को मौत के घाट उतार दिया है. नशे की हातल में दोस्त को इतनी बेरहमी से पीटा डंडे से पीटा कि हाॅस्पिटल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. युवक ने दोस्त की पिटाई क्यों की, इसका पता अब तक नहीं चल पाया है.

Friend killed friend in Korba
बसंत को मौत के घाट उतार दिया

By

Published : May 17, 2023, 11:11 PM IST

कोरबा: जिले के बालको थाना इलाके से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां के भुलसीडीह गांव में बसंत कंवर को उसके बचपन के दोस्त राज सिंह कंवर ने बेरहमी से पीटा था. उसे गंभीर चोटें आई थी. बसंत कंवर की मंगलवार को बिलासपुर के एक अस्पताल में मौत हो गई. नशे में राज सिंह कंवर ने बसंत को मौत के घाट उतार दिया. उसने उसे इतना पीटा की वह लहूलुहान हो गया. फिर बाद में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

राज सिंह कंवर को मृतक की मां ने पाला था: मृतक बसंत की मां जमुना बाई ने बताया कि "उसके पड़ोस में रहने वाले राज सिंह कंवर के माता पिता की मौत उस वक्त हो गई. जब राज छोटा था. फिर मैं ही उसकी देखभाल कर रही थी. राज और बसंत बचपन से ही अच्छे दोस्त थे मैं राज को अपने बेटे की तरह मानती थी. लेकिन रविवार को राज अचानक नशे में धुत होकर आया और डंडे से उसकी पिटाई करने लगा. मैंने उसे रोकने की कोशिश की. लेकिन वह नहीं माना. मार पिटाई कर वह मौके से फरार हो गया."

यह भी पढ़ें-

  1. Cock Theft Case: मुर्गे के मर्डर की कोशिश, घायल मुर्गा लेकर थाना पहुंची महिला
  2. murder in raipur: पंजाब के युवक का रायपुर में मर्डर, अवैध संबंध में दोस्त ने ही किया कत्ल
  3. Bilaspur Crime News युवक ने हथौड़ा मारकर प्रिंसिपल का किया मर्डर, कहा गर्लफ्रेंड को परेशान करता था

कोरबा से बिलासपुर किया गया था रेफर: पुलिस के मुताबिक पिटाई से बसंत की हालत खराब हो गई. उसे कोरबा जिला अस्पताल में लोगों ने भर्ती कराया. गंभीर हालत होने की वजह से कोरबा जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे बिलासपुर सिम्स में रेफर कर दिया. लेकिन मंगलवार शाम को सिम्स में उसकी मौत हो गई. राज ने बसंत पर हमला क्यों किया. इसका पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है.

कोरबा में लूट और मर्डर की घटनाएं लगातार आती रहती है. लेकिन इस मामले में बचपन के जिगरी दोस्त ने ही एक दोस्त की जिंदगी ले ली. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. उसकी गिरफ्तारी के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details