कोरबा: प्रदेश भर के अलग-अलग जगहों पर CAA का विरोध चल रहा है. ऐसे में जिले में विरोधी लहर उफान पर है. शुक्रवार की शाम जिले के घंटाघर में स्थित अंबेडकर ओपन थिएटर में मजदूर यूनियन, माकपा (भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी)) भाकपा और अन्य सामाजिक संगठनों ने केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. घंटाघर में लगभग 3 हजार लोग CAA के विरोध में एकत्र हुए. प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई.
CAA के विरोध में एकजुट हुए लोग आजादी के लगे नारे
CAA के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान मौके पर जमकर नारेबाजी की गई. आंदोलन के लिए इकट्ठा हुए लोगों ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, 'केंद्र सरकार CAA जैसा कानून लाकर देश को बांटना चाहती है'.
CAA के विरोध में लगे नारे केंद्र सरकार पर निशाना
मुस्लिम समाज के अध्यक्ष अखलाक खान ने कहा कि 'CAA और NRC के विरोध में सांकेतिक आंदोलन के बाद यह बड़ा प्रदर्शन है. केंद्र के इस कानून को लागू करने के बाद से देश भर में अफरा-तफरी का माहौल है.' साथ ही कहा कि 'यह एक अच्छी बात है कि मुस्लिमों के अलावा हिंदू भी कानून का पुरजोर विरोध कर रहे हैं'.